बस्तर: छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पिछले दिनों पुलिस ने 1 करोड़ के ईनामी नक्सली संजय दीपक राव कोन गिरफ्तार किया था. इसी बीच बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने नक्सली संजय दीपक राव को लेकर बड़ा बयान दिया है. बस्तर आइजी ने नक्सली संजय दीपक राव के झीरम घाटी घटना और ताड़मेटला हमले जैसे अन्य कांड का मास्टरमाइंड होने की बात को नकारा है.
कर्नाटक और केरल के इलाकों में था सक्रिय: नक्सली संजय दीपक राव पर बस्तर में घटे अन्य नक्सली वारदातों के मास्टरमाइंड होने की बात सामने आ रही थी. इस पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "संजय दीपक राव 2014 तक CPI नक्सलबाड़ी में सक्रिय था. 2014 के बाद CPI नक्सलबाड़ी का विलय सीपीआई माओवादी संगठन में हुआ. जिसके बाद संजय पिछले 9 सालों तक CPI माओवादी संगठन में केंद्रीय कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय था. गिरफ्तार नक्सली संजय दीपक राव का एरिया प्रमुख रूप से पश्चिम घाटी इलाका रहा है. जिसमें तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के ड्राई इलाके शामिल हैं. वह उन इलाकों में ही सक्रिय था."
बस्तर को लेकर पूछताछ करेगी पुलिस, तभी होगी पुष्टि: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया, "नक्सली संजय का आना जाना दंडकारण्य इलाके में भी जारी था. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ और बस्तर की संयुक्त टीम को पूछताछ के लिए तेलंगाना रवाना किया जाएगा. जहां गिरफ्तार नक्सली से बस्तर के विषय में पूछताछ करेंगे. बस्तर में उसका आना-जाना और किन घटनाओं में वह शामिल था, इसकी जानकारी लिया जायेगा. इसके बाद ही 2014 और 2023 के बीच बस्तर में घटे नक्सली घटनाओं में शामिल होने की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी."
नक्सली संजय को हैदराबाद से किया था गिरफ्तार: तेलंगाना के हैदराबाद में ईलाज करवाने पहुंचे नक्सल संगठन के केंद्रीय कमेटी मेंबर संजय दीपक राव को गिरफ्तार किया था. जिससे तेलंगाना पुलिस पूछताछ कर रही है. संजय की गिरफ्तारी के बाद यह बात मीडिया में निकालकर सामने आ रही थी कि संजय दीपक राव 2013 में हुए झीरमघाटी कांड, ताड़मेटला कांड और बस्तर में घटे अन्य नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड था.