श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस को बुधवार को उस बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी को धर दबोचा. पुलिस ने कार्रवाई दक्षिण कश्मीर के पंपोर के खेव इलाके में की.
पुलिस (J&K Police) से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में सुबह के समय खुरे इलाके की घेराबंदी की गई और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी ढेर
इसी दौरान सुरक्षा बलों ने संदिग्ध हालत में घेराबंदी से बचने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को बगीचे में भागते हुए देखा. टीम ने तत्काल उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान साहिल मंजूर मीर पुत्र मंजूर अहमद मीर निवासी तुला बाग पंपोर के रूप में हुई है जो हिज्बुल मुजाहिदीन का सक्रिय आतंकवादी है.