जम्मू : जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने रविवार को पुलवामा के त्राल में आतंकवादियों द्वारा मारे गए नगर पार्षद राकेश पंडिता के परिवार से मुलाकात की. साथ ही परिवार के लिए 40 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी प्रदान की.
सिन्हा ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को संवेदना जताई और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन दिवंगत राकेश पंडिता के परिवार के साथ खड़ा है.
उपराज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच पहले ही शुरू की जा चुकी है.
पढ़ें : जम्मू : उपराज्यपाल ने रखी वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की नींव, 62 एकड़ में होगा निर्माण
उन्होंने कहा कि हिंसा के इस जघन्य कांड में शामिल आतंकवादियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उपराज्यपाल ने इस दौरान मृतक के परिजनों को 40 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की.
मौके पर उपराज्यपाल के प्रधान सचिव नितीश्वर कुमार, संभागीय आयुक्त (जम्मू) डॉ. राघव लंगर, उपायुक्त (जम्मू) अंशुल गर्ग मौजूद रहे.