भुवनेश्वर : ओडिशा के बरहमपुर में लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के उद्देश्य से आईटीआई छात्रों और शिक्षकों ने लगभग चार टन वजनी लोहे से निर्मित 30 फीट ऊंचा बहुत ही आकर्षित भारत का नक्शा बनाया है.
नक्शा का एशिया के सबसे बड़े स्क्रैप पार्क में अनावरण किया गया है. आईटीआई परिसर में विशेष समारोह के दौरान उद्घाटन किया गया. समारोह में ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुब्रत बागची, मंडल सचिव संजय कुमार सिंह और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे.
पढ़ें : अनूठा विरोध : केरल में सीएए के विरोध में यूडीएफ प्रदर्शनकारियों ने बनाया भारत का नक्शा
आईटीआई संस्थान ने देश में कौशल और विकास के क्षेत्र में एक उदाहरण पेश किया है. आईटीआई संस्थान के फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और चित्रकार विभाग के छात्रों ने 25 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद ये आकर्षित भारत का नक्शा तैयार किया है.