रांची: यूरोपियन यूनियन इंटरनेशनल अर्बन एंड रीजनल कोऑपरेशन प्रोग्राम के तहत इटली के रेजियो इमीलिया की डिप्टी मेयर कारलोटा बॉनविसिनी अपने दो सहयोगियों के साथ तीन दिनों तक रांची प्रवास पर हैं. मंगलवार दिनांक 4 अप्रैल 2023 को इटली के रेजियो इमीलिया शहर की डिप्टी मेयर और उनके सहयोगियों ने रांची में निर्माणाधीन रांची स्मार्ट सिटी की विशेषता और उसके महत्वपूर्ण पहलुओं को बारीकी से समझा और जाना.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्मार्ट सिटी दौरा, सीएम द्वारा मंत्री आवास का निरीक्षण
656 एकड़ जमीन पर बन रहे स्मार्ट सिटी का किया निरीक्षण: इटली की टीम ने 656 एकड़ जमीन पर विकसित हो रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शहर में क्या कुछ बुनियादी सुविधाएं हैं और इनका क्या फायदा शहरी नागरिकों को मिलेगा इसकी जानकारी ली. रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हर पहलुओं की जानकारी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखा.
इटली से आए मेहमानों ने की प्रशंसा: इस दौरान रांची स्मार्ट सिटी की ओर से स्थापित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर और उससे स्वसंचालित रांची की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कई लाइव डेमो भी देखा और यह जाना कि किस प्रकार इस सिस्टम से कमांड सेंटर में बैठकर पूरे शहर को एक साथ संबोधित किया जा सकता है. उन्हें बताया गया कि अपराध नियंत्रण और आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में भी इस सेंटर की महती भूमिका है. सदस्यों को यह भी बताया गया कि 24 घंटे कार्यरत इस सेंटर में पुलिस की भी कई टीमें मौजूद रहती हैं. रांची के स्मार्ट सिटी की इस व्यवस्था को जानकर इटली से आए प्रतिनिधिमंडल ने प्रशंसा भी की.
पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम पर भी चर्चा हुई: रांची और रेजियो इमीलिया के बीच कॉरपोरेशन सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट इनॉगुरेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई है. जिसके तहत दोनों शहरों के बीच नन मोटराईज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए नॉलेज शेयरिंग के कार्यक्रम होने हैं. रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया कि नन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए रांची शहर में पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम कार्यरत हैं. जिसका लाभ हर वर्ग के लोग ले रहे हैं, बच्चे और युवा शैक्षणिक कार्यों के लिए तो कई लोग आवागमन और कई युवा अपनी रोजी रोटी के लिए भी साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों नें रांची में चल रहे साइकिल सेवा का आनंद लिया.
रेजियो इमीलिया की ओर से भी दिया गया प्रेजेंटेशन: रेजियो इमीलिया शहर के तकनीकी निदेशक नें भी अपने शहर पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि उनके शहर में सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिया क्या क्या सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि वहां की सड़कें भी रांची की तरह ही हैं, पर उसमें भी उन्होंने साइक्लिंग को विशेष तवज्जो देते हुए साइकिलिंग ट्रैक मार्क किया है और वहां साइकिल से दफ्तर जाने वाले लोगों को इंसेंटिव दी जाती है.
कार्यक्रम में रहे मौजूद: दिनभर के कार्यक्रम में रेजियो इमीलिया शहर की डिप्टी मेयर कारलोटा बॉनविसिनी,आईयूआरसी की ओर से संयोजक के रुप में पानाजियोटीस कारा, रेजियो इमीलिया नगरपालिका के निदेशक तकनीकी पाओलो गांडोली,रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार,कंपनी सेक्रेटरी बिपिन बिहारी साह, पीआरओ अमित कुमार सहित नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे.