चेन्नई: शहर की स्टील निर्माण कंपनी और इसके मालिकों के घरों पर आज आयकर विभाग ने छापेमारी की. कथित रूप से कर चोरी की शिकायत को लेकर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई. यह छापेमारी स्थानीय पुलिस की मदद से की गई. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कर चोरी से संबंधित दस्तवेजों की तलाश की गई. फिलहाल इस बारे में छानबीन की जा रही है.
आयकर अधिकारी चेन्नई में 20 से ज्यादा जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. आज की यह कार्रवाई छापेमारी का पहला चरण था. इसके तहत स्टील निर्माण कंपनी और कंपनी के मालिकों के घर और संबंधित स्थानों पर जांच पड़ताल की गई. बताया गया है कि आईटी अधिकारी चेन्नई के थाउजेंड लाइट इलाके में एक स्टील निर्माण कंपनी के कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों की जांच की.
इसके साथ ही चेन्नई के सोवकारपेट में स्टार्टन मुथैया मुदाली स्ट्रीट में एक व्यवसायी के घर पर भी तलाशी ली. इसी तरह माधवराम नटराज नगर, तांबरम, कुंद्राथुर, एग्मोर, मन्नाडी, उत्तरी चेन्नई और अन्य स्थानों पर छापेमारी की. आईटी अधिकारियों ने कहा कि अगले चरण में इस बारे में जानकारी जारी की जाएगी कि क्या इस छापेमारी और उस व्यक्ति के बीच कोई संबंध है जो राजनीतिक आरोप में हो सकता है.
बताया गया है कि यह छापेमारी किस आधार पर की गई है और कितनी जगहों पर की गई है इसकी जानकारी बाद में जारी की जाएगी. बता दें कि इससे पहले मई में तमिलनाडु के नेता वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई थी. इस दौरान विभाग के अधिकारियों और डीएमके कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.