ETV Bharat / bharat

Rajasthan : गहलोत सरकार में मंत्री उदयलाल आंजना के यहां आईटी की छापेमारी, रिश्तेदारों के घर भी पहुंची टीम - IT raid in Rajasthan

राजस्थान में गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के कई ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी की है. इसके तहत उदयपुर में आंजना के सीए के दफ्तर में भी कार्रवाई जारी है.

IT Raid on Rajasthan Minister Udaylal Anjana  IT Raid on Rajasthan Minister Residence
IT Raid on Rajasthan Minister Udaylal Anjana IT Raid on Rajasthan Minister Residence
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:59 PM IST

जयपुर/उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी हुई है. सूचना के मुताबिक मंत्री आंजना के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर में सीए दफ्तर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित ऑफिस पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की मुंबई टीम की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

आंजना के रिश्तेदार और जुड़े लोगों के यहां कार्रवाईः आईटी टीम सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनी के साथ गठजोड़ की पड़ताल करने आई है. इसके तहत उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित एक कार्यालय पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची है. जानकारी में सामने आया कि उदयपुर में आयकर विभाग की टीम की ओर से मंत्री अंजना के रिश्तेदार और उनसे जुड़े हुए लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. मुंबई और अन्य राज्यों से पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों का राजस्थान की टीम की ओर से सहयोग किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आंजना की कंपनी से जुड़े आधा दर्जन कर्मचारियों से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को निम्बाहेड़ा सीट से टिकट दिया है.

पढ़ें. ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कही ये बात

डोटासरा बोले, परेशान करने के लिए कार्रवाईः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री आंजना पर हुई आईटी विभाग की कार्रवाई को परेशान करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि परेशान करने की वजह से कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. डोटासरा ने कहा राठौड़, महरिया के यहां क्यों नहीं पहुंच रही ईडी, आईटी की टीम. उन्होंने इस दौरान राठौड़ पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढे़ं. ED Action in Rajasthan : पीसीसी चीफ के घर पर कार्रवाई, वैभव गहलोत को नोटिस, यह बोले गहलोत

बता दें कि एक दिन पहले ईडी की ओर से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर आवास पर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान जयपुर स्थित डोटासरा के सरकारी आवास और सीकर में उनके निजी आवास पर ईडी की टीमों ने घंटों कार्रवाई की थी. इसके विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को ईडी दफ्तर का घेराव भी किया था.

जानें मंत्री उदयलाल आंजना के बारे मेंः नब्बे के दशक में उदयलाल आंजना राजनीति में आए थे. छोटी सादड़ी से राजनीति शुरू करने के बाद कांग्रेस की ओर से उन्हें तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह के समक्ष चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतर गया. साथ ही देश की सर्वोच्च पंचायत में प्रवेश करने का मौका मिला. उसके बाद से आंजना चित्तौड़गढ़ जिले की राजनीति में सक्रिय हैं और निंबाहेड़ा से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए. निंबाहेड़ा में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी के बैनर तले निर्वाचित होते रहे. गत विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस सरकार में उन्हें सहकारिता मंत्री का दायित्व मिला. मूलत ट्रांसपोर्ट और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े आंजना का परिवार राजनीति से जुड़ा है.

जयपुर/उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी हुई है. सूचना के मुताबिक मंत्री आंजना के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर में सीए दफ्तर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित ऑफिस पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की मुंबई टीम की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

आंजना के रिश्तेदार और जुड़े लोगों के यहां कार्रवाईः आईटी टीम सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनी के साथ गठजोड़ की पड़ताल करने आई है. इसके तहत उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित एक कार्यालय पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची है. जानकारी में सामने आया कि उदयपुर में आयकर विभाग की टीम की ओर से मंत्री अंजना के रिश्तेदार और उनसे जुड़े हुए लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. मुंबई और अन्य राज्यों से पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों का राजस्थान की टीम की ओर से सहयोग किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आंजना की कंपनी से जुड़े आधा दर्जन कर्मचारियों से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को निम्बाहेड़ा सीट से टिकट दिया है.

पढ़ें. ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कही ये बात

डोटासरा बोले, परेशान करने के लिए कार्रवाईः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री आंजना पर हुई आईटी विभाग की कार्रवाई को परेशान करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि परेशान करने की वजह से कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. डोटासरा ने कहा राठौड़, महरिया के यहां क्यों नहीं पहुंच रही ईडी, आईटी की टीम. उन्होंने इस दौरान राठौड़ पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढे़ं. ED Action in Rajasthan : पीसीसी चीफ के घर पर कार्रवाई, वैभव गहलोत को नोटिस, यह बोले गहलोत

बता दें कि एक दिन पहले ईडी की ओर से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर आवास पर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान जयपुर स्थित डोटासरा के सरकारी आवास और सीकर में उनके निजी आवास पर ईडी की टीमों ने घंटों कार्रवाई की थी. इसके विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को ईडी दफ्तर का घेराव भी किया था.

जानें मंत्री उदयलाल आंजना के बारे मेंः नब्बे के दशक में उदयलाल आंजना राजनीति में आए थे. छोटी सादड़ी से राजनीति शुरू करने के बाद कांग्रेस की ओर से उन्हें तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह के समक्ष चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतर गया. साथ ही देश की सर्वोच्च पंचायत में प्रवेश करने का मौका मिला. उसके बाद से आंजना चित्तौड़गढ़ जिले की राजनीति में सक्रिय हैं और निंबाहेड़ा से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए. निंबाहेड़ा में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी के बैनर तले निर्वाचित होते रहे. गत विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस सरकार में उन्हें सहकारिता मंत्री का दायित्व मिला. मूलत ट्रांसपोर्ट और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े आंजना का परिवार राजनीति से जुड़ा है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.