चेन्नई: तमिलनाडु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आज सुबह डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के यहां छापे मारे. जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने 40 से ज्यादा जगहों पर ये छापेमारी की है. डीएमके सांसद जगतरक्षकन के घर और ऑफिस में छापेमारी की गई है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये छापेमारी टैक्स की चोरी से जुड़ा है. बता दें, तीन साल पहले ईडी ने डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन की 89 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को सीज किया था.
ताजा जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के 50 से ज्यादा अधिकारी डीएमके सांसद के आवास, ऑफिस समेत कई ठिकानों पर गहन तलाशी ली. विभाग खासतौर पर आईटी चेन्नई के क्रोमपेट, पल्लीकरनई और रथिनामंगलम में छापेमारी की. इसके लिए 1,000 से अधिक सशस्त्र बल पुलिसकर्मी सुरक्षा कार्य में लगे हुए हैं.
-
#WATCH | Income Tax Department conducting searches at the premises of DMK MP S Jagathrakshakan in Tamil Nadu. Over 40 locations are being searched by the Department. https://t.co/6aoMf7IpYE pic.twitter.com/lfgElaNhD7
— ANI (@ANI) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Income Tax Department conducting searches at the premises of DMK MP S Jagathrakshakan in Tamil Nadu. Over 40 locations are being searched by the Department. https://t.co/6aoMf7IpYE pic.twitter.com/lfgElaNhD7
— ANI (@ANI) October 5, 2023#WATCH | Income Tax Department conducting searches at the premises of DMK MP S Jagathrakshakan in Tamil Nadu. Over 40 locations are being searched by the Department. https://t.co/6aoMf7IpYE pic.twitter.com/lfgElaNhD7
— ANI (@ANI) October 5, 2023
वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने छापे को प्रतिशोध की राजनीति बताया है. उन्होंने कहा कि यह ताकत का गलत उपयोग है. इस बारे में स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की प्रतिशोध की राजनीति की कोई सीमा नहीं है. मुख्यमंत्री ने आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने और द्रमुक सांसद जगतरक्षकन के घर पर छापेमारी को इंडिया गठबंधन के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का उदाहरण बताया.
सीएम स्टालिन ने कहा कि विपक्षी नेताओं का इस तरह से जानबूझकर उत्पीड़न करना लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने कहा कि भाजपा आसानी से भूल जाती है कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी-अभी ईडी को पारदर्शी और निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी है. लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा कानून के शासन और लोकतंत्र की अवहेलना करने पर तुली हुई है. बता दें कि जगतरक्षकन लोकसभा में अरक्कोणम का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें - ED Raids On Sanjay Singh Residence: आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर ED की छापेमारी