बेगूसरायः नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. बताया जाता है कि कारू सिंह एक बड़े उद्योगपति हैं और उनका ठेकेदारी का काम भी चलता है.
ये भी पढे़ंः अपने करीबी गब्बू सिंह के बचाव में उतरे ललन सिंह- कहा जो विरोध में रहते हैं उनपर होती है IT की छापेमारी
विजय चौधरी के साले हैं कारू सिंहः जानकारी के अनुसार कारू सिंह मंत्री विजय चौधरी के साले हैं. उनकी छड़ बनाने की फैक्ट्री भी है. इनकम टैक्स की यह कार्रवाई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर थाना के कृष्ण नगर मोहल्ले स्थित कारू सिंह के आवास पर चल रही है. बताया जा रहा है कि आज अहले सुबह छः गाड़ियों से जांच टीम कारू सिंह के आवास पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.
बेगूसराय में आईटी की छापेमारीः कारू सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भी करीबी माने जाते है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह छापेमारी जारी है. छापेमारी के दौरान अब तक घर से कोई भी बाहर निकलता हुआ नजर नहीं आया है, ना ही इस संबंध मे कोई विशेष जानकारी मिल पा रही है.
ललन सिंह के करीबी के घर भी हुई थी छापेमारीः आपको बता दें कि पिछले साल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के एक और करीबी गब्बू सिंह के 30 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी. तब ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये तो जग जाहिर है, कोई नई बात नहीं है. जहां भी लोग उनके विरोध में रहते हैं, उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कोई दबाव में आने वाला नहीं है.