चेन्नई : आयकर विभाग (Income tax department) ने बुधवार को बेनामी लेनदेन अधिनियम के तहत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला की संपत्तियों को कुर्क किया है.
चेन्नई के बाहरी इलाके में सिरुथावुर के पास पय्यानूर गांव में स्थित 100 करोड़ रुपये की 24 एकड़ में फैली संपत्ति, कथित तौर पर उन्हें 1991 और 1996 के बीच उस कार्यकाल में खरीदा गया था जब जयललिता मुख्यमंत्री थीं.
यह भी पढ़ें-ममता का केंद्र पर फिर हमला, 'भगवान ही जानता है चुनाव में क्या-क्या हुआ था'
आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वीके शशिकला ने बेंगलुरु में चार साल की जेल की सजा काटी थी. सजा काटने के बाद वह इसी साल फरवरी में तमिलनाडु लौटी थीं. पिछले साल आईटी विभाग ने शशिकला और उनके सहयोगियों की 300 करोड़ रुपये की लगभग 65 संपत्तियां कुर्क की थीं.