ETV Bharat / bharat

तालाब में डूबने से ISRO वैज्ञानिक की मौत, गांव में मातम

इसरो के वैज्ञानिक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वैज्ञानिक का नाम निहार रंजन प्रधान है. वह ओडिशा के बरगढ़ जिले का निवासी थे.

ओडिशा
ओडिशा
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:19 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के बरगढ़ जिले में 27 वर्षीय इसरो (Indian Space Research Organisation-ISRO) वैज्ञानिक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. वैज्ञानिक का नाम निहार रंजन प्रधान है. वह अम्बाभोना ब्लॉक के झारपाली गांव के रहने वाले थे. सोमवार को गांव के एक तालाब में नहाने के दौरान उनकी गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने उनके बाहर निकाला और प्रकाशपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक, निहार इसरो में बतौर वैज्ञानिक नियुक्त होने के बाद वह केरल में कार्यरत थे. 15 अप्रैल को ओडिशा आने के बाद वह शनिवार को अपने गांव झारपाली गए हुए थे. आज दोपहर में गांव के तालाब में नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तालाब की गहरायी में चले गए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उनकी जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित किया.

पढ़ें : ISRO में साइंटिस्ट बना बिहार का लाल, परिवार ने बताई संघर्ष की कहानी

उनकी अकाल मृत्यु से पूरे जिले में मातम छा गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए बरगढ़ अस्पताल भेज दिया गया है.

भुवनेश्वर : ओडिशा के बरगढ़ जिले में 27 वर्षीय इसरो (Indian Space Research Organisation-ISRO) वैज्ञानिक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. वैज्ञानिक का नाम निहार रंजन प्रधान है. वह अम्बाभोना ब्लॉक के झारपाली गांव के रहने वाले थे. सोमवार को गांव के एक तालाब में नहाने के दौरान उनकी गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने उनके बाहर निकाला और प्रकाशपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक, निहार इसरो में बतौर वैज्ञानिक नियुक्त होने के बाद वह केरल में कार्यरत थे. 15 अप्रैल को ओडिशा आने के बाद वह शनिवार को अपने गांव झारपाली गए हुए थे. आज दोपहर में गांव के तालाब में नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तालाब की गहरायी में चले गए थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उनकी जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित किया.

पढ़ें : ISRO में साइंटिस्ट बना बिहार का लाल, परिवार ने बताई संघर्ष की कहानी

उनकी अकाल मृत्यु से पूरे जिले में मातम छा गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए बरगढ़ अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.