ETV Bharat / bharat

Israel Palestine update 17 October : हमले जारी, 10 लाख से अधिक लोग घर छोड़कर भागे, नरक जैसी है गाजा की स्थिति

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. गाजा की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. करीब 10 लाख लोग पलायन कर चुके हैं. यूएन के कर्मचारियों ने बताया कि गाजा की स्थिति नरक जैसी हो गई है. क्या है ताजा अपडेट जानें. 10 lakh flee from Gaza, hamas kidnap children, us president visit Israel,

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 8:46 PM IST

नई दिल्ली : गाजा से अब तक करीब 10 लाख लोगों के पलायन की खबरें हैं. इसके अलावा गाजा में अभी जितने भी लोग रह रहे हैं, उनके सामने पानी, बिजली और भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है. पलायन से पहले गाजा की आबादी 23 लाख बताई गई थी. इन खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल आ रहे हैं. उनके आने से स्थिति में कितना बड़ा बदलाव होगा, अभी कहना मुश्किल है.

बॉर्डर खोलने पर सस्पेंस जारी - मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण गाजा की ओर स्थित राफा क्रॉसिंग को खोलने पर सहमति बनती जा रही है. गाजा से बाहर जाने का यह एकमात्र बॉर्डर है, जिस पर इजिप्ट का कब्जा है. बाकी सभी सीमाओं पर इजराइल का नियंत्रण है. हमास के हमले के बाद इजराइल ने आम फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा छोड़ने को कहा था, ताकि वह हमास को टारगेज कर सकें. हमास मुख्य रूप से इसी इलाके में सिमटे हुए हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि राफा बॉर्डर को जल्द से जल्द खोला जाए. बाइडेन की यात्रा से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल के प्रधानमंत्री और इजिप्ट के राष्ट्रपति से अलग-अलग मुलाकात कर इसे सुलझाने का प्रयास किया है. संभव है कि बाइडेन के आने से इस मुद्दे पर आ रहे गतिरोध को खत्म करने का मौका मिलेगा. लेकिन जॉर्डन और इजिप्ट की ओर से अभी तक कोई भी ऐसा बयान नहीं आया है, जिसमें उन्होंने बॉर्डर खोलने पर सहमति जताई है. इजिप्ट ने मात्र इतना कहा है कि वह मानवीय सहायता को राफा सीमा से जाने देने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉर्डन और इजिप्ट ने शरणार्थियों को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया है.

  • Hamas Islamist terrorists have released video of an injured Israeli hostage Mia Schem from Gaza.

    IDF Statement 👇

    Last week, Mia Schem's family was informed by IDF officials that Mia had been adbucted.

    IDF representatives are in continuous contact with the family.

    The IDF is… pic.twitter.com/nHG587QtF4

    — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बंधक का वीडियो रिलीज करने पर भड़का इजराइल - इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता डेनियल हागरी ने हमास द्वारा बंधकों का वीडियो रिलीज करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह हमास का साइकोलॉजिकल आतंक है. डेनियल ने कहा कि आने वाले समय में हमास और भी ऐसे वीडियो रिलीज कर सकता है. आपको बता दें कि हमास ने करीब 199 (इजरालियों समेत विदेशी नागरिक) को बंधक बनाकर रखा हुआ है. इन्हीं में से एक बंधक का हमास ने आज वीडियो रिलीज किया था.

  • Overnight, IDF fighter jets struck:
    ❌ A Hamas military headquarters and neutralized a Hamas military operative.

    ❌ A bank utilized to fund Hamas terrorist activity in Gaza. pic.twitter.com/fBC76MZa4P

    — Israel Defense Forces (@IDF) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फ्रांस ने वीडियो रिलीज को घृणास्पद कृत्य बताया - फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे घृणास्पद कृत्य बताया. दरअसल, हमास ने जिस महिला का वीडियो रिलीज किया है, वह फ्रांस की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के कम से कम 13 नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया है.

  • BREAKING: Palestinians in Gaza reported intense bombardments near the southern towns of Khan Younis and Rafah, where Israel ordered civilians to seek refuge. Thousands are gathered in Rafah, which contains the territory's only border crossing to Egypt. https://t.co/XUSkJZNDgn

    — The Associated Press (@AP) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका के वरिष्ठ सैन्य कमांडर पहुंचे इजराइल - अमेरिका के वरिष्ठ सैन्य कमांडर जन. माइकल ई. कुरिल्ला मंगलवार को तेल अवीव पहुंचे. उन्होंने इजराइल के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की. कुरिल्ला की ओर जारी बयान में बताया गया कि उन्होंने इजराइल को बचाव के तरीके पर फोकस करने को कहा, साथ ही इस संघर्ष में कोई और दूसरा पक्ष शामिल न हो, इसे भी सुनिश्चित करने पर ध्यान देने को कहा है.

  • BREAKING: After his trip to Israel, President Joe Biden will travel to Jordan to discuss humanitarian aid with King Abdullah, Egyptian President Abdel Fattah el-Sissi and Palestinian President Mahmoud Abbas. https://t.co/A5H5mJuKGQ

    — The Associated Press (@AP) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका ने इजराइल को दी सैन्य मदद - बाइडेन प्रशासन ने इजराइल को दो एयरक्राफ्ट करियर, एक दर्जन से अधिक वॉर प्लेन और कुछ युद्ध सामग्री भी उपलब्ध करवाए हैं. अमेरिका का कहना है कि ये सहायता अमेरिकी हितों को सुरक्षित करने के लिए दिया गया है.

न्यूयॉर्क गवर्नर जाएंगे इजराइल - न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने यहूदियों के साथ प्रतिबद्धता जताने के लिए इजराइल विजिट करने का फैसला किया है. इजराइल के बाद यहूदियों की सबसे बड़ी आबादी न्यूयॉर्क में रहती है.

चीन के दौरे पर पुतिन - रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतन चीन के दौरे पर हैं. चीन और रूस दोनों चाहते हैं कि किसी सूरत में अरब देशों को नाराज न किया जाए. इन्होंने हमास की खुलकर आलोचना भी नहीं की है.

ईरान ने इजराइल को दी चेतावनी - एक दिन पहले ईरान ने इजराइल को चेतावनी दी थी. ईरान ने कहा था कि अगर इजराइल ने गाजा के निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, तो मध्य पूर्व में उनके मिलिशिया इजराइल को टारगेट करेंगे और एक-साथ मल्टीपल वॉर फ्रंट खुल सकता है.

  • #WATCH | Delhi: On the ongoing Israel-Hamas conflict, Lt Gen Sanjay Kulkarni (Retd) says, ".The conflict between Israel and Hamas is not the conflict between Israel and Palestine. Hamas is a terrorist organisation and it has attacked Israel...Several commanders of Hamas have been… pic.twitter.com/PyGvYTIMiF

    — ANI (@ANI) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल ने अमेरिका से मांगी आर्थिक मदद - इजराइल ने अमेरिका से 10 बिलियन डॉलर की मदद भी मांगी है.

क्या कहा जर्मनी ने - जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने हिजबुल्लाह और ईरान, दोनों को इस युद्ध से दूर रहने को कहा है, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है.

फॉस्फोरस बम से हमला - इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने लेबनान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. लेबनान के मेटुला इलाके में भारी बमबारी की गई है. लेबनान ने दावा किया है कि इजराइल ने फॉस्फोरस बम से हमला किया है.

बच्चों को किया किडनैप- इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने इजराइल के कई बच्चों को किडनैप कर लिया है.

एएनआई के मुताबिक यूएन कर्मचारियों ने गाजा की स्थिति को नरक जैसा बताया है. गाजा में करीब 13 हजार यूएन कर्मचारी हैं, जो डरे और थके हुए हैं.

ये भी पढ़ें : फिलिस्तीनियों को दिलासा देने पहुंचे इंडिया गठबंधन के नेता

नई दिल्ली : गाजा से अब तक करीब 10 लाख लोगों के पलायन की खबरें हैं. इसके अलावा गाजा में अभी जितने भी लोग रह रहे हैं, उनके सामने पानी, बिजली और भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है. पलायन से पहले गाजा की आबादी 23 लाख बताई गई थी. इन खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल आ रहे हैं. उनके आने से स्थिति में कितना बड़ा बदलाव होगा, अभी कहना मुश्किल है.

बॉर्डर खोलने पर सस्पेंस जारी - मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण गाजा की ओर स्थित राफा क्रॉसिंग को खोलने पर सहमति बनती जा रही है. गाजा से बाहर जाने का यह एकमात्र बॉर्डर है, जिस पर इजिप्ट का कब्जा है. बाकी सभी सीमाओं पर इजराइल का नियंत्रण है. हमास के हमले के बाद इजराइल ने आम फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा छोड़ने को कहा था, ताकि वह हमास को टारगेज कर सकें. हमास मुख्य रूप से इसी इलाके में सिमटे हुए हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि राफा बॉर्डर को जल्द से जल्द खोला जाए. बाइडेन की यात्रा से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल के प्रधानमंत्री और इजिप्ट के राष्ट्रपति से अलग-अलग मुलाकात कर इसे सुलझाने का प्रयास किया है. संभव है कि बाइडेन के आने से इस मुद्दे पर आ रहे गतिरोध को खत्म करने का मौका मिलेगा. लेकिन जॉर्डन और इजिप्ट की ओर से अभी तक कोई भी ऐसा बयान नहीं आया है, जिसमें उन्होंने बॉर्डर खोलने पर सहमति जताई है. इजिप्ट ने मात्र इतना कहा है कि वह मानवीय सहायता को राफा सीमा से जाने देने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉर्डन और इजिप्ट ने शरणार्थियों को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया है.

  • Hamas Islamist terrorists have released video of an injured Israeli hostage Mia Schem from Gaza.

    IDF Statement 👇

    Last week, Mia Schem's family was informed by IDF officials that Mia had been adbucted.

    IDF representatives are in continuous contact with the family.

    The IDF is… pic.twitter.com/nHG587QtF4

    — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बंधक का वीडियो रिलीज करने पर भड़का इजराइल - इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता डेनियल हागरी ने हमास द्वारा बंधकों का वीडियो रिलीज करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह हमास का साइकोलॉजिकल आतंक है. डेनियल ने कहा कि आने वाले समय में हमास और भी ऐसे वीडियो रिलीज कर सकता है. आपको बता दें कि हमास ने करीब 199 (इजरालियों समेत विदेशी नागरिक) को बंधक बनाकर रखा हुआ है. इन्हीं में से एक बंधक का हमास ने आज वीडियो रिलीज किया था.

  • Overnight, IDF fighter jets struck:
    ❌ A Hamas military headquarters and neutralized a Hamas military operative.

    ❌ A bank utilized to fund Hamas terrorist activity in Gaza. pic.twitter.com/fBC76MZa4P

    — Israel Defense Forces (@IDF) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फ्रांस ने वीडियो रिलीज को घृणास्पद कृत्य बताया - फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे घृणास्पद कृत्य बताया. दरअसल, हमास ने जिस महिला का वीडियो रिलीज किया है, वह फ्रांस की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के कम से कम 13 नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया है.

  • BREAKING: Palestinians in Gaza reported intense bombardments near the southern towns of Khan Younis and Rafah, where Israel ordered civilians to seek refuge. Thousands are gathered in Rafah, which contains the territory's only border crossing to Egypt. https://t.co/XUSkJZNDgn

    — The Associated Press (@AP) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका के वरिष्ठ सैन्य कमांडर पहुंचे इजराइल - अमेरिका के वरिष्ठ सैन्य कमांडर जन. माइकल ई. कुरिल्ला मंगलवार को तेल अवीव पहुंचे. उन्होंने इजराइल के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की. कुरिल्ला की ओर जारी बयान में बताया गया कि उन्होंने इजराइल को बचाव के तरीके पर फोकस करने को कहा, साथ ही इस संघर्ष में कोई और दूसरा पक्ष शामिल न हो, इसे भी सुनिश्चित करने पर ध्यान देने को कहा है.

  • BREAKING: After his trip to Israel, President Joe Biden will travel to Jordan to discuss humanitarian aid with King Abdullah, Egyptian President Abdel Fattah el-Sissi and Palestinian President Mahmoud Abbas. https://t.co/A5H5mJuKGQ

    — The Associated Press (@AP) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका ने इजराइल को दी सैन्य मदद - बाइडेन प्रशासन ने इजराइल को दो एयरक्राफ्ट करियर, एक दर्जन से अधिक वॉर प्लेन और कुछ युद्ध सामग्री भी उपलब्ध करवाए हैं. अमेरिका का कहना है कि ये सहायता अमेरिकी हितों को सुरक्षित करने के लिए दिया गया है.

न्यूयॉर्क गवर्नर जाएंगे इजराइल - न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने यहूदियों के साथ प्रतिबद्धता जताने के लिए इजराइल विजिट करने का फैसला किया है. इजराइल के बाद यहूदियों की सबसे बड़ी आबादी न्यूयॉर्क में रहती है.

चीन के दौरे पर पुतिन - रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतन चीन के दौरे पर हैं. चीन और रूस दोनों चाहते हैं कि किसी सूरत में अरब देशों को नाराज न किया जाए. इन्होंने हमास की खुलकर आलोचना भी नहीं की है.

ईरान ने इजराइल को दी चेतावनी - एक दिन पहले ईरान ने इजराइल को चेतावनी दी थी. ईरान ने कहा था कि अगर इजराइल ने गाजा के निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, तो मध्य पूर्व में उनके मिलिशिया इजराइल को टारगेट करेंगे और एक-साथ मल्टीपल वॉर फ्रंट खुल सकता है.

  • #WATCH | Delhi: On the ongoing Israel-Hamas conflict, Lt Gen Sanjay Kulkarni (Retd) says, ".The conflict between Israel and Hamas is not the conflict between Israel and Palestine. Hamas is a terrorist organisation and it has attacked Israel...Several commanders of Hamas have been… pic.twitter.com/PyGvYTIMiF

    — ANI (@ANI) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल ने अमेरिका से मांगी आर्थिक मदद - इजराइल ने अमेरिका से 10 बिलियन डॉलर की मदद भी मांगी है.

क्या कहा जर्मनी ने - जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने हिजबुल्लाह और ईरान, दोनों को इस युद्ध से दूर रहने को कहा है, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है.

फॉस्फोरस बम से हमला - इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने लेबनान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. लेबनान के मेटुला इलाके में भारी बमबारी की गई है. लेबनान ने दावा किया है कि इजराइल ने फॉस्फोरस बम से हमला किया है.

बच्चों को किया किडनैप- इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने इजराइल के कई बच्चों को किडनैप कर लिया है.

एएनआई के मुताबिक यूएन कर्मचारियों ने गाजा की स्थिति को नरक जैसा बताया है. गाजा में करीब 13 हजार यूएन कर्मचारी हैं, जो डरे और थके हुए हैं.

ये भी पढ़ें : फिलिस्तीनियों को दिलासा देने पहुंचे इंडिया गठबंधन के नेता

Last Updated : Oct 17, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.