ETV Bharat / bharat

बैंकाक से इजराइल जा रहा विमान गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर आपात स्थिति में उतरा - गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड

थाईलैंड के बैंकाक से इजराइल के तेल अवीव जा रही अल एल एयरलाइंस की एक उड़ान को भारतीय नौसेना द्वारा संचालित गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर एक नवंबर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा था.

बैंकाक से इजराइल जा रहा विमान गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर आपात स्थिति में उतरा
बैंकाक से इजराइल जा रहा विमान गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर आपात स्थिति में उतरा
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 12:26 AM IST

नई दिल्ली : थाईलैंड के बैंकाक से इज़राइल के तेल अवीव जा रही अल एल एयरलाइंस की एक उड़ान को भारतीय नौसेना द्वारा संचालित गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर एक नवंबर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा था. विमान में 276 यात्री सवार थे.

भारतीय नौसेना ने बुधवार को ट्विटर पर बताया कि विमान का एक इंजन बंद हो गया था, जिस वजह से उसे एक नवंबर के तड़के आपात स्थिति में उतारना पड़ा. ट्वीट में बताया गया है कि अल एल एयरलाइंस की 082 उड़ान बैंकाक से तेल अवीव जा रही थी और उसमें 276 यात्री सवार थे.

नौसेना ने ट्वीट में बताया कि यह एयरफील्ड उन्नयन के कार्य की वजह से बंद है, लेकिन उसने संक्षिप्त नोटिस पर विमान को आपात स्थिति में उतराने के लिए इसे उपलब्ध कराया.

पढ़ें - सिनसिनाटी शहर के महापौर चुने गए भारतीय-तिब्बती आफताब पुरेवाल

नौसेना ने कहा कि पायलट ने बाएं इंजन के बंद होने का हवाला देते हुए आपात स्थिति की घोषणा की थी. मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार विमान को सक्षम करने के लिए अपग्रेडशन के काम के लिए बंद किए एयरफिल्ड को अल्प सूचना पर उपलब्ध कराया गया.

नई दिल्ली : थाईलैंड के बैंकाक से इज़राइल के तेल अवीव जा रही अल एल एयरलाइंस की एक उड़ान को भारतीय नौसेना द्वारा संचालित गोवा के डेबोलिन एयरफील्ड पर एक नवंबर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा था. विमान में 276 यात्री सवार थे.

भारतीय नौसेना ने बुधवार को ट्विटर पर बताया कि विमान का एक इंजन बंद हो गया था, जिस वजह से उसे एक नवंबर के तड़के आपात स्थिति में उतारना पड़ा. ट्वीट में बताया गया है कि अल एल एयरलाइंस की 082 उड़ान बैंकाक से तेल अवीव जा रही थी और उसमें 276 यात्री सवार थे.

नौसेना ने ट्वीट में बताया कि यह एयरफील्ड उन्नयन के कार्य की वजह से बंद है, लेकिन उसने संक्षिप्त नोटिस पर विमान को आपात स्थिति में उतराने के लिए इसे उपलब्ध कराया.

पढ़ें - सिनसिनाटी शहर के महापौर चुने गए भारतीय-तिब्बती आफताब पुरेवाल

नौसेना ने कहा कि पायलट ने बाएं इंजन के बंद होने का हवाला देते हुए आपात स्थिति की घोषणा की थी. मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार विमान को सक्षम करने के लिए अपग्रेडशन के काम के लिए बंद किए एयरफिल्ड को अल्प सूचना पर उपलब्ध कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.