ETV Bharat / bharat

केरल से भागकर इस्लामिक स्टेट में शामिल हुआ था, आत्मघाती हमले में मारा गया - ISKP member from Kerala died

केरल का 23 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र जो कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) में शामिल हो गया था, एक आत्मघाती हमले में मारा गया है.

iskp terrorist indian member
आत्मघाती हमले में मारा गया
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) में कथित तौर पर शामिल भारतीय छात्र अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारा गया. 'वॉयस ऑफ खुरासान' में इसका खुलासा किया गया है. उसकी पहचान नजीब अल हिंदी के रूप में 'भारतीय लड़ाके' में की गई है. वह केरल का रहने वाला था. आतंकी संगठन ने उसकी मौत के बाद तारीफ में कसीदे भी गढ़े हैं. हालांकि ये नहीं बताया गया कि वह कब आत्मघाती हमले में मारा गया.

'वॉयस ऑफ खुरासान' में प्रकाशित खबर के मुताबिक नजीब खुरासान में शामिल होने भारत से अकेले ही आया था. नजीब आईएसकेपी के एक गेस्ट रूम में अकेले रह रहा था. बहुत कम बात करने वाले नजीब के चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती थी. उसे पहाड़ी इलाके से भी कोई दिक्कत नहीं थी.

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का ही हिस्सा है. ISKP अफगानिस्तान और पाकिस्तान में नागरिकों के खिलाफ लगभग 100 हमलों के लिए जिम्मेदार है. इसकी अमेरिका, अफगान और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ भी झड़पें हुई हैं.

इससे पहले वॉयस ऑफ खुरासान ने अब्दुल रहमान अल-लोगारी के बारे में खुलासा किया था कि जिसको 2017 में दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में हमला करने के लिए भर्ती किया गया था. इससे पहले कि साजिश को अंजाम दे पाता उसे गिरफ्तार कर लिया गया, बाद में वापस अफगानिस्तान भेज दिया गया था. उसने अफगानिस्तान में कई सुरक्षा बलों की हत्या की थी.

वॉयस ऑफ खुरासान के अनुसार, अल-लोगारी ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक आत्मघाती हमला किया था. सुरक्षा एजेंसियों का मानना ​​है कि केरल के कई युवा हाल के दिनों में आईएसकेपी में शामिल हुए और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गए.

पढ़ें- इस्लामिक स्टेट में अबतक 66 भारतीय मूल के ज्ञात लड़ाके : अमेरिकी रिपोर्ट

पढ़ें- इस्लामिक स्टेट के साथ संलिप्तता मामले में डॉ अब्दुल रहमान गिरफ्तार

नई दिल्ली : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) में कथित तौर पर शामिल भारतीय छात्र अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारा गया. 'वॉयस ऑफ खुरासान' में इसका खुलासा किया गया है. उसकी पहचान नजीब अल हिंदी के रूप में 'भारतीय लड़ाके' में की गई है. वह केरल का रहने वाला था. आतंकी संगठन ने उसकी मौत के बाद तारीफ में कसीदे भी गढ़े हैं. हालांकि ये नहीं बताया गया कि वह कब आत्मघाती हमले में मारा गया.

'वॉयस ऑफ खुरासान' में प्रकाशित खबर के मुताबिक नजीब खुरासान में शामिल होने भारत से अकेले ही आया था. नजीब आईएसकेपी के एक गेस्ट रूम में अकेले रह रहा था. बहुत कम बात करने वाले नजीब के चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती थी. उसे पहाड़ी इलाके से भी कोई दिक्कत नहीं थी.

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का ही हिस्सा है. ISKP अफगानिस्तान और पाकिस्तान में नागरिकों के खिलाफ लगभग 100 हमलों के लिए जिम्मेदार है. इसकी अमेरिका, अफगान और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ भी झड़पें हुई हैं.

इससे पहले वॉयस ऑफ खुरासान ने अब्दुल रहमान अल-लोगारी के बारे में खुलासा किया था कि जिसको 2017 में दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में हमला करने के लिए भर्ती किया गया था. इससे पहले कि साजिश को अंजाम दे पाता उसे गिरफ्तार कर लिया गया, बाद में वापस अफगानिस्तान भेज दिया गया था. उसने अफगानिस्तान में कई सुरक्षा बलों की हत्या की थी.

वॉयस ऑफ खुरासान के अनुसार, अल-लोगारी ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक आत्मघाती हमला किया था. सुरक्षा एजेंसियों का मानना ​​है कि केरल के कई युवा हाल के दिनों में आईएसकेपी में शामिल हुए और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गए.

पढ़ें- इस्लामिक स्टेट में अबतक 66 भारतीय मूल के ज्ञात लड़ाके : अमेरिकी रिपोर्ट

पढ़ें- इस्लामिक स्टेट के साथ संलिप्तता मामले में डॉ अब्दुल रहमान गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.