ETV Bharat / bharat

IRCTC इस स्टेशन पर देगा यात्रियों को सस्ते होटल की सुविधा, बनेगा पहला 'पॉड होटल' - pod hotel

अक्सर यात्री रेलवे स्टेशन के नजदीक निजी होटलों में ठहरने चले जाते हैं, लेकिन उनकी सुविधाएं महंगी होती हैं. इसलिए IRCTC ने पिछले साल सस्ती दरों पर सुरक्षित और आरामदायक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पॉड होटल लॉन्च करने का फैसला किया था. हालांकि, कोरोना की वजह से पॉड होटल की टेंडर प्रक्रिया में देरी हो गई थी.

'पॉड होटल'
'पॉड होटल'
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 1:08 PM IST

मुंबई : भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railways Catering and Tourism Corporation -IRCTC) यात्रियों को समायोजित करने के लिए मुंबई सेंट्रल स्टेशन (Mumbai Central station) पर एक जापानी शैली का 'पॉड होटल' (pod hotel) स्थापित करेगा. पॉड होटल का कार्य इसी साल सितंबर-अक्टूबर के बीच संपन्न कर लिया जाएगा. यह होटल कई सुविधाओं वाला आम बजट में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि यह देश का पहला पॉड होटल है.

अक्सर यात्री रेलवे स्टेशन के नजदीक निजी होटलों में ठहरने चले जाते हैं, लेकिन उनकी सुविधाएं महंगी होती हैं. इसलिए IRCTC ने पिछले साल सस्ती दरों पर सुरक्षित और आरामदायक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पॉड होटल लॉन्च करने का फैसला किया था. हालांकि, कोरोना की वजह से पॉड होटल के लिए टेंडर प्रक्रिया में देरी हुई.

नतीजतन, पॉड होटल का काम आधे में रह गया. अब इस पॉड होटल का काम शुरू हो गया है. इस साल यह पॉड होटल संभवत: दिवाली के लिए शुरू होने वाले ट्रेन के यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

पढ़ें : अब लंबे रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें किन रूट पर हो रही प्लानिंग

IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि पॉड होटल लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वालों या उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए अस्थायी आवास प्रदान करेगा. यहां 12 घंटे के लिए यात्रियों को कमरे किराए पर दिए जाने की व्यवस्था रहेगी. मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास बनने वाले पॉड होटल की लागत एक करोड़ 80 लाख रुपये है.

IRCTC के पश्चिमी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पिनाकिन मोरावाला ने कहा कि पॉड होटल अगले दो से तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यह कम लागत और कम जगह में आधुनिक डिजाइन का होटल है. यह दिवाली ट्रेन सेवा के यात्रियों के लिए खुला रहेगा.

मुंबई : भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railways Catering and Tourism Corporation -IRCTC) यात्रियों को समायोजित करने के लिए मुंबई सेंट्रल स्टेशन (Mumbai Central station) पर एक जापानी शैली का 'पॉड होटल' (pod hotel) स्थापित करेगा. पॉड होटल का कार्य इसी साल सितंबर-अक्टूबर के बीच संपन्न कर लिया जाएगा. यह होटल कई सुविधाओं वाला आम बजट में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि यह देश का पहला पॉड होटल है.

अक्सर यात्री रेलवे स्टेशन के नजदीक निजी होटलों में ठहरने चले जाते हैं, लेकिन उनकी सुविधाएं महंगी होती हैं. इसलिए IRCTC ने पिछले साल सस्ती दरों पर सुरक्षित और आरामदायक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पॉड होटल लॉन्च करने का फैसला किया था. हालांकि, कोरोना की वजह से पॉड होटल के लिए टेंडर प्रक्रिया में देरी हुई.

नतीजतन, पॉड होटल का काम आधे में रह गया. अब इस पॉड होटल का काम शुरू हो गया है. इस साल यह पॉड होटल संभवत: दिवाली के लिए शुरू होने वाले ट्रेन के यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

पढ़ें : अब लंबे रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें किन रूट पर हो रही प्लानिंग

IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि पॉड होटल लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वालों या उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए अस्थायी आवास प्रदान करेगा. यहां 12 घंटे के लिए यात्रियों को कमरे किराए पर दिए जाने की व्यवस्था रहेगी. मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास बनने वाले पॉड होटल की लागत एक करोड़ 80 लाख रुपये है.

IRCTC के पश्चिमी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पिनाकिन मोरावाला ने कहा कि पॉड होटल अगले दो से तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यह कम लागत और कम जगह में आधुनिक डिजाइन का होटल है. यह दिवाली ट्रेन सेवा के यात्रियों के लिए खुला रहेगा.

Last Updated : Aug 17, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.