ETV Bharat / bharat

मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हुआ आमिर की बेटी का वेडिंग फंक्शन, शादी में होगी ये 'खास' पार्टी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 10:30 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 8:03 PM IST

Ira Nupur Wedding Function, आमिर खान की बेटी इरा के वेडिंग फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में सोमवार से शुरू हो गया है. इसका आगाज मेहंदी की रस्म से हुआ. इस दौरान तीन दिन तक अलग-अलग फंक्शन आयोजित किए जाएंगे. यहां जानिए पूरा कार्यक्रम.

Ira Nupur Wedding
Ira Nupur Wedding

उदयपुर. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी और दामाद के रॉयल वेडिंग फंक्शन का आज से आगाज हो गया. अरावली पर्वत की पहाड़ियों के बीच स्थित खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट में यह फंक्शन हो रहा है. यहां तीन दिन तक अलग-अलग फंक्शन आयोजित होंगे, जिसमें सोमवार को सबसे पहले मेहंदी की रस्म की शुरुआत हुई. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन का परिवार स्थानीय मेहंदी कलाकारों से मेहंदी लगवाते नजर आया. साथ ही संगीत पार्टी भी रखी गई, जिसमें राजस्थानी, पंजाबी और मराठी गानों की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं, आमिर खान ताज अरावली रिसोर्ट के खूबसूरत स्वीट में रुके हुए हैं, जिसका किराया हजारों में नहीं, बल्कि लाखों रुपये में है.

आमिर खान की बेटी के हाथों में रचेगी मेहंदी : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान के हाथों में मेहंदी लगेगी. सुबह 11:30 बजे ताज अरावली रिसोर्ट के मेहंदी सेरेमनी होगी. इसके बाद रात 10 बजे पाजामा पार्टी होगी. इन दिनों इस पार्टी का चलन जोरों पर है. रोचक अंदाज में हो रही इस पार्टी में पाजामा पार्टी के तहत पाजामा, लूज टी शर्ट से लेकर टॉप कुर्ती पहनकर भी शामिल हो सकते हैं. इस रॉयल वेडिंग को लेकर आमिर खान और उनका परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. इसलिए इस वेडिंग को खास बनाने के लिए हर फंक्शन को काफी इंजॉय किया जा रहा है.

Aamir Khan Special Style
आमिर खान और भांजे इमरान खान पहुंचे उदयपुर

इतना ही नहीं, इरा खान तो अपनी शादी के इन खूबसूरत पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर कर रही हैं. रविवार रात को भी आमिर खान की बेटी और दामाद ने एक खूबसूरत गाने पर डांस किया, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद परिवार के लोगों ने भी उनका हौसला बढ़ाते हुए खुशी जाहिर की. अब मेहंदी सेरेमनी के दौरान अंताक्षरी भी रखी जा सकती है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन का परिवार अलग-अलग गानों पर अंताक्षरी खेलता हुआ नजर आ सकता है.

पढ़ें : मेहमानों का आमिर ने किया ऐसे स्वागत, आज से शुरू होगा वेडिंग फंक्शन

बैंकाक, थाईलैंड व मलेशिया से मंगवाए फूलः इस शाही वेडिंग के लिए बैंकाक थाईलैंड और मलेशिया से फूल मंगवाए गए हैं. इतना ही नहीं व्हाइट फूलों से ताज अरावली को सजाया गया है. शाम करीब 4 बजे तक मेहंदी सेरेमनी प्रोग्राम हुआ.अब रात 9 बजे से पजामा पार्टी होगी. इन दिनों इस पार्टी का चलन जोरों है. रोचक अंदाज में हो रही इस पार्टी में पाजामा पार्टी के तहत पाजामा, लूज टी शर्ट से लेकर टॉप कुर्ती पहनकर भी शामिल हो सकते हैं.

तीन दिन होंगे विशेष फंक्शन : आमिर खान अपनी बेटी की शादी को काफी खूबसूरत बनाना चाहते हैं, इसलिए वह आने वाले मेहमानों का ग्रैंड वेलकम भी खुद कर रहे हैं. होटल ताज अरावली में 3 दिन तक अलग-अलग फंक्शन होंगे. 9 जनवरी को शाम 4.30 बजे मेहमानों को दी जाएगी हाई-टी. इसके बाद शाम 7 बजे से संगीत सेरेमेनी का आयोजन होगा. संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड जगत के सिंगर अपनी प्रस्तुतियां देंगे. वहीं, 10 जनवरी को वेडिंग के बाद डिनर पार्टी होगी.

Ira Nupur Wedding
खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट

यह खूबसूरत शादी मराठी अंदाज में की जाएगी. आमिर की बेटी इरा व फिटनेस ट्रेनर नूपुर की अलग अंदाज में हो रही शादी को लेकर रविवार को बॉलीवुड एक्टर व उनके भांजे इमरान खान अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ उदयपुर पहुंचे थे. इसके अलावा आमिर खान की मां जीनत हुसैन व बेटे जुनैद खान भी इस रॉयल वेडिंग का हिस्सा बनने उदयपुर पहुंच गए हैं.

इस खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट में हो रही शादी : बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी की रॉयल वेडिंग ताज अरावली रिसोर्ट में हो रही है. यह खूबसूरत रिजॉर्ट अरावली पर्वत की पहाड़ियों के बीच गिरा हुआ है, जहां इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इतना ही नहीं, इस रिसोर्ट में अलग-अलग स्वीट भी है, जिनका किराया लाखों रुपए में है. इसमें लग्जरी सुविधाओं के साथ प्रकृति के बीच काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. यह एक रात का कमरा का किराया 2 लाख से अधिक है. इसके अलावा सबसे सस्ते रूम का किराया 20 हजार रुपए बताया जाता है. इस खूबसूरत रिसोर्ट में 176 कमरे हैं, जो सभी आमिर खान के परिवार के लिए फिलहाल बुक करवाए गए हैं. इस खूबसूरत रिसोर्ट का गार्डन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके अलावा अलग-अलग गेम्स के कोर्ट बने हुए हैं.

पढे़ं : रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचे इरा-नूपुर, चार्टर से आए आमिर खान

इस खास रूम में रुके आमिर खान : ताज अरावली में होने वाली इस रॉयल वेडिंग के लिए आमिर खान प्रेजिडेन्शियल ग्लास बॉक्स सुईट में रूकेंगे. इस सुईट की खासियत यह है कि यहां से 'पैनॉरामिक व्यू' नजर आता है. बता दें कि इरा खान और नूपुर शिखरे मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं और इसके बाद हुई मैरिज पार्टी में देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयपुर में भी इस शाही शादी में भाग लेने कई बॉलीवुड सितारों सहित उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

उदयपुर. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी और दामाद के रॉयल वेडिंग फंक्शन का आज से आगाज हो गया. अरावली पर्वत की पहाड़ियों के बीच स्थित खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट में यह फंक्शन हो रहा है. यहां तीन दिन तक अलग-अलग फंक्शन आयोजित होंगे, जिसमें सोमवार को सबसे पहले मेहंदी की रस्म की शुरुआत हुई. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन का परिवार स्थानीय मेहंदी कलाकारों से मेहंदी लगवाते नजर आया. साथ ही संगीत पार्टी भी रखी गई, जिसमें राजस्थानी, पंजाबी और मराठी गानों की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं, आमिर खान ताज अरावली रिसोर्ट के खूबसूरत स्वीट में रुके हुए हैं, जिसका किराया हजारों में नहीं, बल्कि लाखों रुपये में है.

आमिर खान की बेटी के हाथों में रचेगी मेहंदी : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान के हाथों में मेहंदी लगेगी. सुबह 11:30 बजे ताज अरावली रिसोर्ट के मेहंदी सेरेमनी होगी. इसके बाद रात 10 बजे पाजामा पार्टी होगी. इन दिनों इस पार्टी का चलन जोरों पर है. रोचक अंदाज में हो रही इस पार्टी में पाजामा पार्टी के तहत पाजामा, लूज टी शर्ट से लेकर टॉप कुर्ती पहनकर भी शामिल हो सकते हैं. इस रॉयल वेडिंग को लेकर आमिर खान और उनका परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. इसलिए इस वेडिंग को खास बनाने के लिए हर फंक्शन को काफी इंजॉय किया जा रहा है.

Aamir Khan Special Style
आमिर खान और भांजे इमरान खान पहुंचे उदयपुर

इतना ही नहीं, इरा खान तो अपनी शादी के इन खूबसूरत पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर कर रही हैं. रविवार रात को भी आमिर खान की बेटी और दामाद ने एक खूबसूरत गाने पर डांस किया, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद परिवार के लोगों ने भी उनका हौसला बढ़ाते हुए खुशी जाहिर की. अब मेहंदी सेरेमनी के दौरान अंताक्षरी भी रखी जा सकती है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन का परिवार अलग-अलग गानों पर अंताक्षरी खेलता हुआ नजर आ सकता है.

पढ़ें : मेहमानों का आमिर ने किया ऐसे स्वागत, आज से शुरू होगा वेडिंग फंक्शन

बैंकाक, थाईलैंड व मलेशिया से मंगवाए फूलः इस शाही वेडिंग के लिए बैंकाक थाईलैंड और मलेशिया से फूल मंगवाए गए हैं. इतना ही नहीं व्हाइट फूलों से ताज अरावली को सजाया गया है. शाम करीब 4 बजे तक मेहंदी सेरेमनी प्रोग्राम हुआ.अब रात 9 बजे से पजामा पार्टी होगी. इन दिनों इस पार्टी का चलन जोरों है. रोचक अंदाज में हो रही इस पार्टी में पाजामा पार्टी के तहत पाजामा, लूज टी शर्ट से लेकर टॉप कुर्ती पहनकर भी शामिल हो सकते हैं.

तीन दिन होंगे विशेष फंक्शन : आमिर खान अपनी बेटी की शादी को काफी खूबसूरत बनाना चाहते हैं, इसलिए वह आने वाले मेहमानों का ग्रैंड वेलकम भी खुद कर रहे हैं. होटल ताज अरावली में 3 दिन तक अलग-अलग फंक्शन होंगे. 9 जनवरी को शाम 4.30 बजे मेहमानों को दी जाएगी हाई-टी. इसके बाद शाम 7 बजे से संगीत सेरेमेनी का आयोजन होगा. संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड जगत के सिंगर अपनी प्रस्तुतियां देंगे. वहीं, 10 जनवरी को वेडिंग के बाद डिनर पार्टी होगी.

Ira Nupur Wedding
खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट

यह खूबसूरत शादी मराठी अंदाज में की जाएगी. आमिर की बेटी इरा व फिटनेस ट्रेनर नूपुर की अलग अंदाज में हो रही शादी को लेकर रविवार को बॉलीवुड एक्टर व उनके भांजे इमरान खान अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ उदयपुर पहुंचे थे. इसके अलावा आमिर खान की मां जीनत हुसैन व बेटे जुनैद खान भी इस रॉयल वेडिंग का हिस्सा बनने उदयपुर पहुंच गए हैं.

इस खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट में हो रही शादी : बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी की रॉयल वेडिंग ताज अरावली रिसोर्ट में हो रही है. यह खूबसूरत रिजॉर्ट अरावली पर्वत की पहाड़ियों के बीच गिरा हुआ है, जहां इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इतना ही नहीं, इस रिसोर्ट में अलग-अलग स्वीट भी है, जिनका किराया लाखों रुपए में है. इसमें लग्जरी सुविधाओं के साथ प्रकृति के बीच काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. यह एक रात का कमरा का किराया 2 लाख से अधिक है. इसके अलावा सबसे सस्ते रूम का किराया 20 हजार रुपए बताया जाता है. इस खूबसूरत रिसोर्ट में 176 कमरे हैं, जो सभी आमिर खान के परिवार के लिए फिलहाल बुक करवाए गए हैं. इस खूबसूरत रिसोर्ट का गार्डन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके अलावा अलग-अलग गेम्स के कोर्ट बने हुए हैं.

पढे़ं : रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचे इरा-नूपुर, चार्टर से आए आमिर खान

इस खास रूम में रुके आमिर खान : ताज अरावली में होने वाली इस रॉयल वेडिंग के लिए आमिर खान प्रेजिडेन्शियल ग्लास बॉक्स सुईट में रूकेंगे. इस सुईट की खासियत यह है कि यहां से 'पैनॉरामिक व्यू' नजर आता है. बता दें कि इरा खान और नूपुर शिखरे मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं और इसके बाद हुई मैरिज पार्टी में देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयपुर में भी इस शाही शादी में भाग लेने कई बॉलीवुड सितारों सहित उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

Last Updated : Jan 8, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.