धवन और मयंक अग्रवाल की अच्छी शुरुआत
शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
लखनऊ ने पंजाब को दिया 154 रन का लक्ष्य
लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए. लखनऊ ने पंजाब कंग्स के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा. मोहसिन खान 13 रन पर नाबाद रहे.
जेसन होल्डर आउट हुए
18वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल चाहर ने जेसन होल्डर को आउट कर दिया. डीप कवर पर संदीप शर्मा ने कैच लपका. लखनऊ को 7वां झटका. होल्डर महज 11 रन ही बना पाए.
स्टोइनिस भी आउट हुए
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल चाहर ने अपनी ही गेंद पर स्टोइनिस का कैच लपक लिया. स्टोइनिस एक रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ की पारी बिखर गई
आयुष बदोनी आउट हुए
लखनऊ की पारी बिखर गई है. 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर रबाडा ने आयुष बदोनी को आउट करके लखनऊ को 5वां झटका दे दिया. बदोनी का खराब शॉट. लिविंगस्टोन ने शानदार कैच लपका. बदोनी महज 4 रन ही बना पाए.
क्रुणाल पंड्या आउट हुए
लखनऊ की टीम अभी दीपक हुड्डा के झटके से उबरी भी नहीं थी कि 15वें ओवर की पहली गेंद पर रबाडा ने क्रुणाल पंड्या को धवन के हाथों कैच करवाकर लखनऊ को चौथा झटका दे दिया. क्रुणाल लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, मगर चूक गए और गेंद धवन के हाथों में. क्रुणाल महज 7 रन ही बना पाए.
दीपक हुड्डा रन आउट हुए
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा रन आउट हो गए. अर्शदीप की गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने सिंगल लिया. एक रन पूरा हो गया था, मगर दूसरे की कोशिश में हुड्डा अपना विकेट गंवा बैठे. बेयरस्टो का थ्रो बॉलर एंड पर सीधा लगा. हुड्डा ने 34 रन बनाए.
100 रन के पार लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
14वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पंड्या के बल्ले से निकले चौके की मदद से लखनऊ का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है.
अर्धशतक से चूके डिकॉक
संदीप शर्मा डिकॉक और हुड्डा के बीच मजबूत साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे. 13वें ओवर की चौथी गेंद संदीप शर्मा ने डिकॉक को अपना शिकार बनाया. जितेश शर्मा ने डिकॉक का कैच लपका. उन्होंने 37 गेंदों पर 46 रन बनाए
10 ओवर का खेल पूरा
लखनऊ की टीम केएल राहुल के विकेट गिरने के बाद उबरने की कोशिश में है और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाने में लगी है. 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 67/1, क्विंटन डिकॉक (35*), दीपक हुड्डा (16*)
लखनऊ के 50 रन पूरे
7.4 ओवर में डिकॉक ने सिंगल लेकर लखनऊ के स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया. शुरुआती झटके के बाद डिकॉक और हुड्डा मिलकर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
5 ओवर में लखनऊ का स्कोर 32/1
5 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं. क्विंटन डिकॉक 19 और दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. लखनऊ को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा.
पुणे: आईपीएल 2022 का 42वां मैच शुक्रवार को पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. केएल राहुल की अगुआई में लखनऊ 8 में से 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप 4 में है, जबकि मयंक अग्रवाल की पंजाब 4 जीत के साथ 7वें स्थान पर है. लखनऊ ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया था, जबकि पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी.
लखनऊ के कप्तान राहुल शीर्ष क्रम में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वो इस सीजन में अभी तक 2 शतक जड़ चुके हैं. वहीं तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की अगुआई में पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है और टीम राहुल को बड़ी पारी खेलने से रोकने का प्रयास करेगी.