हैदराबाद: आईपीएल 2021 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाया, जिसे बैंगलोर ने 17 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. बैंगलोर की 11 मैचों में यह सातवीं और लगातार दूसरी जीत है. टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं.
तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पहले की तरह ही अभी भी 10 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर टॉप पर है. दिल्ली कैपिटल्स के 16 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर चेन्नई चोटी पर है. दिल्ली पिछला मैच हारने के बावजूद दूसरे नंबर पर मौजूद है.
-
A look at the Points Table after Match 43 of #VIVOIPL. pic.twitter.com/07aYw3Lcvq
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A look at the Points Table after Match 43 of #VIVOIPL. pic.twitter.com/07aYw3Lcvq
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021A look at the Points Table after Match 43 of #VIVOIPL. pic.twitter.com/07aYw3Lcvq
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
वहीं, राजस्थान को सात विकेट से हराने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी तीसरे नंबर पर ही है. टीम के खाते में हालांकि दो अंक जरूर जुड़ गए है, लेकिन उसके नंबरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2021 Point Table: कौन टीम किस स्थान पर, बस एक क्लिक में...
दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन विकेट से हराया और इस हार के बाद टीम का पहले पायदान पर पहुंचने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सका. दूसरे फेज में पहली जीत दर्ज करने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है.
यह भी पढ़ें: बोतल या जूते रखकर Perfect Yorker डालने का अभ्यास करते हैं Avesh
मुंबई इंडियंस और केकेआर दोनों के खाते में 10-10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर केकेआर फिलहाल टॉप-4 में है, जबकि मुंबई इंडियंस पांचवें पायदान पर. बैंगलोर के हारने के बाद राजस्थान 8 अंकों के साथ तालिका में 7वें नंबर पर है. राजस्थान को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है. उनके अलावा पंजाब किंग्स छठे और सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर है.