लखनऊ: कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बढ़ते पेट्रोलियम मूल्य और महंगाई जैसे मुद्दों से सरकार किस प्रकार निपटेगी. लखीमपुर में आंदोलनकारी किसानों को रौंदे जाने को पार्टी किस तरह देखती है. क्या कोरोना संकट ने सरकार के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न की? इन सभी विषयों को लेकर ETV BHARAT से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने खास बातचीत की.
भारतीय जनता पार्टी की सरकार किन मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में जाने वाली है, इस सवाल पर केशव कहते हैं कि भाजपा का मुद्दा लगातार विकास ही रहा है. हम विकास और सुशासन के मुद्दे पर जनता के बीच जाते हैं. जनता का आशीर्वाद 2014 से लगातार भाजपा को मिल रहा है. 2022 में भी हमें जनता का समर्थन मिलेगा. वह मानते हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण बहुत सारे काम नहीं हो सके. फिर भी कोरोना की चुनौतियों से निपटते हुए सरकार ने जो काम किए हैं, वह सपा-बसपा की पिछली सरकारें नहीं कर सकी हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारों ने विकास के लिए मिलकर काम किया है. विकास कार्यों में हम कई राज्यों से आगे हैं. पूरा देश जानता है कि कोरोना संकट से हमारी सरकार ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से लड़ाई लड़ी है. हम 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दे चुके हैं. हम गरीबों को अपनी योजनाओं का लगातार लाभ दिला रहे हैं. सहयोगी दलों के असहज करने वाले बयानों पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, यदि कोई ऐसे बयान देता है, जो किसी जाति वर्ग के लोगों को ठेस पहुंचाते हैं, तो उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता. सार्वजनिक जीवन में रहने वालों को इस प्रकार के बयानों से बचना चाहिए.
लखीमपुर में प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदने वाली घटना पर कहा कि ऐसे वाकिए बहुत ही दुख का विषय हैं. ऐसे मामलों की जांच होती है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होती है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए. वह इस घटना पर दुख व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें - यूपी में प्रियंका गांधी को 'आधी आबादी' से आस लेकिन कांग्रेस कहां से लाएगी इतने उम्मीदवार ?
उप मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी पार्टी की नीति सबका साथ-सबका विकास की है. हम एक वर्ग की बात नहीं करते. सबको साथ लेकर चलते हैं. सौ फीसद वोटों में साठ फीसद हमारा है, बाकी में बंटवारा है. इस बार बंटवारे में भी हमारा है. कांग्रेस ने अपनी पार्टी में महिलाओं को ज्यादा नेतृत्व देने की बात कही है. क्या आपकी पार्टी भी कुछ ऐसी पहल करेगी? इस पर केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं कि सपा, बसपा और कांग्रेस चूकी हुई पार्टियां हैं, जिनका कोई भविष्य दिखाई नहीं देता हैं. इन पार्टियों के ऐसे दावों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज भाजपा का डंका हर ओर बज रहा है.
महंगाई के मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं कि यह एक चुनौती है. इसके खिलाफ सरकार लगातार प्रयास कर रही है. पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य को विश्व बाजार से जुड़े होते हैं. प्रधानमंत्री तेल उत्पादक देशों के साथ वार्ता भी करने वाले हैं. वैकल्पिक ऊर्जा के भी प्रबंध किए जा रहे हैं. सरकार इसे लेकर चिंतित है. हमारी सरकार की कोशिश है कि हम महंगाई पर भी नियंत्रण करें और विकास भी होता रहे. उप्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में छूट के विषय पर पूछे जाने पर वह कहते हैं कि यह बहुत बड़ा विषय है. प्रदेश का विकास भी करना है और गरीबों के कल्याण के लिए भी काम करना है. उम्मीद है जल्द ही कीमतें कम होंगी.