नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई गंभीर तथ्यों को उजागर किया है. कथित यौन शोषण मामले के बारे में जगबीर सिंह ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के ऊपर ऐसी जगह हाथ रखा जहां किसी का हाथ रखना अनुचित है.
नई दिल्ली के तिमारपुर के पास अखाड़े से 'ईटीवी भारत' से विशेष रूप से बात करते हुए जगबीर सिंह ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि बृजभूषण ने कई बार महिला पहलवानों के साथ अनुचित व्यवहार किया. उन्होंने कहा, 'बृजभूषण ने 25 मार्च, 2022 को लखनऊ में एशियन कुश्ती चैंपियनशिप ट्रायल के दौरान एक महिला पहलवान के साथ अनुचित व्यवहार किया.'
उन्होंने कहा,'ट्रायल के बाद डब्ल्यूएफआई प्रमुख का कोच, खेल स्टाफ के साथ पहलवानों का फोटो सेशन भी हुआ. फोटो सेशन के दौरान डब्ल्यूएफआई प्रमुख के बगल में एक महिला पहलवान खड़ी थी. हालांकि, कुछ ही देर बाद महिला ने किसी बात को लेकर नाराजगी जाहिर की और सबका ध्यान उसकी ओर चला गया. महिला पहलवान के साथ बृजभूषण के अनुचित व्यवहार पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उसने खुद को मुक्त किया, धक्का दिया, बुदबुदाया और दूर चली गई.'
रैफरी ने कहा कि 2013 में एक और घटना हुई थी, जहां ब्रिजभूषण ने जूनियर एशिया चैंपियनशिप के दौरान थाईलैंड, फुकेत में नाबालिग महिला पहलवानों के साथ अनुचित व्यवहार किया था. सिंह ने कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कम उम्र की लड़कियों से कहा था कि वह (ब्रिजभूषण) उनके लिए होटल में रात के खाने के लिए भारतीय भोजन की व्यवस्था करेंगे, क्योंकि वे (लड़कियां ) मांस, समुद्री भोजन और तैलीय भोजन खाने की आदी नहीं थी. हमारे पहलवान ज्यादातर शाकाहारी होते हैं और वे डेयरी उत्पादों पर निर्भर करते हैं.
ब्रिजभूषण ने पहलवानों की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया और उन्हें बताया कि अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत है तो वह वहां मौजूद हैं और उन्हें बताया कि वह उन्हें सप्लीमेंट, जर्सी और ऐसी ही चीजें मुहैया कराएंगे. सिंह ने आगे कहा कि भूषण के कुछ थाईलैंड के दोस्त भी होटल में मौजूद थे और सभी नशे में थे. उन्होंने कहा, 'उन्होंने लड़कियों को गलत तरीके से छुआ.' इस सवाल पर कि वह इतने लंबे समय तक चुप क्यों रहे, उन्होंने जवाब दिया, 'जब रक्षक ही हमलावर बन जाता है, तो कहीं जाना नहीं होता.' उन्होंने कहा कि महिलाओं और अन्य सभी को अपने करियर के लिए डर था क्योंकि सिंह महासंघ के प्रमुख थे और उनका व्यापक प्रभाव था.
ये भी पढ़ें-सांसद बृजभूषण बने भाजपा की मजबूरी, जानें क्यों सरकार नहीं ले रही एक्शन
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार दबाव में थे, उन्होंने कहा, 'हां, वे सभी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं और लगातार खतरे में हैं. किसी के खिलाफ उड़ान भरना बहुत मुश्किल है जो इतना शक्तिशाली और प्रभावशाली है.' बृज भूषण के खिलाफ दर्ज दो प्राथमिकियों के अनुसार, उसने कथित तौर पर महिला एथलीटों को छुआ, अनुचित व्यक्तिगत सवाल पूछे, यौन शोषण किया. एक नाबालिग के साथ गलत व्यवहार किया.
कुछ दिन पहले, नाबालिग के पिता ने अदालत में एक नया बयान दर्ज कराया जिसमें कहा कि वह(बेटी) घटना के समय नाबालिग नहीं थी. इस पर जगबीर सिंह ने कहा कि, 'जब वह मैच हुआ था, तब भी वह नाबालिग थी. संबंधित अधिकारी जो दस्तावेज रखते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए. फिर यह मैटर क्यों उठाया जा रहा है कि वह नाबालिग नहीं थी. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने यौन दुराचार के सभी आरोपों का खंडन किया है.