नई दिल्ली: देश की बहादुर बेटियों को उत्तर रेलवे ने अनोखा सम्मान दिया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए रेलवे ने wdp4b और wdp4d श्रेणी के इंजनों का नाम उनके नाम पर रखा है. इसमें रानी अहिल्याबाई, रानी अवंतीबाई, रानी लक्ष्मीबाई, रानी वेलु नचियार, रानी चेन्नम्मा और झलकारी बाई के साथ ऊदा देवी के नाम पर इंजन रखे गए हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे ने 5 दशकों से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे तुगलकाबाद लोको शेड को इतिहास की उन बहादुर महिलाओं की समिति से जुड़ा है, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए युद्ध लड़ा. इसके तहत तुगलकाबाद के लोकोमोटिव शेड में इन इंजनों को न सिर्फ बहादुर महिलाओं के नाम पर दिया गया है, बल्कि उस तरीके से सजाया भी गया है. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का दिन खास तौर पर चुना गया.
पढ़ें :- Women's Day: बस्तर की आयरन लेडी करमजीत कौर ने बचाई कई महिलाओं की जिंदगी
दीपक कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाता है. यह दिन महिलाओं को समान अधिकार देने में तेजी लाने के लिए कार्यवाही करने का भी आह्वान करता है. उन्होंने कहा कि रेलवे महिलाओं को सम्मान देने में कभी पीछे नहीं रही है.