ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की अमिता ने रचा इतिहास, माउंट किलिमंजारो को किया फतह

छत्तीसगढ़ की अमिता श्रीवास ने अफ़्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह किया है. ऐसा करने वाले वे पहली छत्तीसगढ़ी महिला बन गई है. राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने इसके लिए उन्हें बधाई दी है.

अमिता श्रीवास
अमिता श्रीवास
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:22 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की अमिता श्रीवास ने इतिहास रचा है. अमिता अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) को फतह करने वाली पहली छत्तीसगढ़ी महिला बन गई हैं. राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ की बेटी व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने अफ़्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) को फतह किया है. ऐसा करने वाली वो छत्तीसगढ़ मूल की पहली महिला हैं.

  • छत्तीसगढ़ की बेटी व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने अफ़्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) को फतह किया है।

    ऐसा करने वाली वो छत्तीसगढ़ मूल की पहली महिला हैं।

    इस सफलता पर मैं उनको एवं उनके परिवार को बधाई देता हूँ।

    हम सबको आप पर गर्व है।🇮🇳 pic.twitter.com/kodE3qEF99

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सफलता पर मैं उनको एवं उनके परिवार को बधाई देता हूं. सीएम ने लिखा कि हम सबको आप पर गर्व है. राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा कि इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं.अमिता इसी तरह जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित करते रहो.

  • छत्तीसगढ़ की बेटी व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने अफ़्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) को फतह किया है।ऐसा करने वाली वो छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं।

    इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ।अमिता इसी तरह जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित करते रहो। pic.twitter.com/IjwsxWVvEz

    — Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बस्तरः माउंटेन गर्ल ने रचा इतिहास, सोलो एवरेस्ट बेस कैंप में लहराया तिरंगा

इस दौरान अमिता श्रीवास ने भारतीय झंडे के साथ 'गढ़वो नवा छत्तीसगढ़' स्लोगन हाथ में थामे नजर आ रही हैं.

किलिमंजारो, अपने तीन ज्वालामुखीय शंकु, किबो, मवेन्जी, और शिरा के साथ पूर्वोत्तर तंजानिया में एक निष्क्रिय स्ट्रैटोज्वालामुखी है. यह अफ्रीका का उच्चतम पर्वत है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5,895 मीटर या 19,341 फीट है (उहरू शिखर / किबो शिखर).

किलिमंजारो पर्वत दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त-खड़ा पर्वत है और साथ ही साथ विश्व का चौथा सबसे उभरा पर्वत है जो आधार से 5,882 मीटर या 19,298 फीट ऊंचा है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की अमिता श्रीवास ने इतिहास रचा है. अमिता अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) को फतह करने वाली पहली छत्तीसगढ़ी महिला बन गई हैं. राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ की बेटी व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने अफ़्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) को फतह किया है. ऐसा करने वाली वो छत्तीसगढ़ मूल की पहली महिला हैं.

  • छत्तीसगढ़ की बेटी व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने अफ़्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) को फतह किया है।

    ऐसा करने वाली वो छत्तीसगढ़ मूल की पहली महिला हैं।

    इस सफलता पर मैं उनको एवं उनके परिवार को बधाई देता हूँ।

    हम सबको आप पर गर्व है।🇮🇳 pic.twitter.com/kodE3qEF99

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सफलता पर मैं उनको एवं उनके परिवार को बधाई देता हूं. सीएम ने लिखा कि हम सबको आप पर गर्व है. राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा कि इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं.अमिता इसी तरह जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित करते रहो.

  • छत्तीसगढ़ की बेटी व अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने अफ़्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) को फतह किया है।ऐसा करने वाली वो छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं।

    इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ।अमिता इसी तरह जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित करते रहो। pic.twitter.com/IjwsxWVvEz

    — Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बस्तरः माउंटेन गर्ल ने रचा इतिहास, सोलो एवरेस्ट बेस कैंप में लहराया तिरंगा

इस दौरान अमिता श्रीवास ने भारतीय झंडे के साथ 'गढ़वो नवा छत्तीसगढ़' स्लोगन हाथ में थामे नजर आ रही हैं.

किलिमंजारो, अपने तीन ज्वालामुखीय शंकु, किबो, मवेन्जी, और शिरा के साथ पूर्वोत्तर तंजानिया में एक निष्क्रिय स्ट्रैटोज्वालामुखी है. यह अफ्रीका का उच्चतम पर्वत है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5,895 मीटर या 19,341 फीट है (उहरू शिखर / किबो शिखर).

किलिमंजारो पर्वत दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त-खड़ा पर्वत है और साथ ही साथ विश्व का चौथा सबसे उभरा पर्वत है जो आधार से 5,882 मीटर या 19,298 फीट ऊंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.