ETV Bharat / bharat

पिता की मौत पर गुस्साया बेटा, बोला-डॉक्टर बताएं 10 मिनट में कौन सी ट्रेन लखीमपुर से लखनऊ पहुंचा देगी - Lakhimpur Kheri District Hospital

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिवार वालों ने हंगामा काटा. मरीज के 14 साल के बेटे ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या अब वे मेरे पिता जी को वापस ला सकते हैं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:35 PM IST

पिता की मौत पर डॉक्टरों पर गुस्सा होते 14 साल के बेटे का वायरल वीडियो

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत पर उसके मासूम बेटे ने हंगामा काटा. उसने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पिता की मौत पर डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मासूम बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बेटा डॉक्टरों से सवाल पूछ रहा है कि मेरे पिता जी मर गए, क्या अब आप उनको लाकर दे सकते हैं. ये ही बता दीजिए कि ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखीमपुर खीरी से लखनऊ पहुंचा देगी.

वायरल वीडियो में अपना दर्द बता रहा बच्चा 14 वर्षीय आदर्श पांडे लखीमपुर खीरी के ओयल का रहने वाला है. 17 मार्च को लखीमपुर खीरी जिले में ओयल के मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल में किडनी रोग से ग्रसित आदर्श के पिता रामचंद्र पांडे की मौत हो गई थी. उसके बाद आदर्श पांडे ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीती रात अस्पताल में परिवार के लोगों ने पिता को भर्ती कराया था. रात से लेकर सुबह तक डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आए. मौत से 10 मिनट पहले डॉक्टर आए. उन्होंने जांच करने के बाद कहा कि इन्हें 10 मिनट में लखनऊ ले जाओ. इनके पास समय कम है.

पिता की मौत के बाद आदर्श अपना आपा खो बैठा. उसने रोते हुए डॉक्टरों से सवाल पूछा कि बताइए ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखीमपुर से लखनऊ पहुंचा देगी. अब तो मेरे पिता जी की मौत हो चुकी है. क्या डॉक्टर मेरे पापा को वापस ला सकते हैं. ये बातें कहते हुए आदर्श का वीडियो वायरल हो रहा है. आदर्श पांडे ने बताया कि पहले भी उसके पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल के डॉक्टर उसके पिता का किडनी का इलाज कर रहे थे. हालत में सुधार नहीं होने पर उसके पिता को दिल्ली में दिखाया गया.

दिल्ली के डॉक्टरों ने बताया था कि इनकी किडनी नॉर्मल है और वह दिल्ली से वापस लखीमपुर आ गए. रात में तबीयत बिगड़ी तो उन्हें फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक भी डॉक्टर उसके पिता राम चंद्र पांडे को देखने नहीं पहुंचा. इस पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल में हंगामा भी काटा. दोषियो पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में रेल कर्मचारियों की पत्नियां मोबाइल फोन के लिए प्लेटफार्म पर उतरीं, बोलीं- पति से नहीं हो पाती बात

पिता की मौत पर डॉक्टरों पर गुस्सा होते 14 साल के बेटे का वायरल वीडियो

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत पर उसके मासूम बेटे ने हंगामा काटा. उसने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पिता की मौत पर डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मासूम बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बेटा डॉक्टरों से सवाल पूछ रहा है कि मेरे पिता जी मर गए, क्या अब आप उनको लाकर दे सकते हैं. ये ही बता दीजिए कि ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखीमपुर खीरी से लखनऊ पहुंचा देगी.

वायरल वीडियो में अपना दर्द बता रहा बच्चा 14 वर्षीय आदर्श पांडे लखीमपुर खीरी के ओयल का रहने वाला है. 17 मार्च को लखीमपुर खीरी जिले में ओयल के मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल में किडनी रोग से ग्रसित आदर्श के पिता रामचंद्र पांडे की मौत हो गई थी. उसके बाद आदर्श पांडे ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीती रात अस्पताल में परिवार के लोगों ने पिता को भर्ती कराया था. रात से लेकर सुबह तक डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आए. मौत से 10 मिनट पहले डॉक्टर आए. उन्होंने जांच करने के बाद कहा कि इन्हें 10 मिनट में लखनऊ ले जाओ. इनके पास समय कम है.

पिता की मौत के बाद आदर्श अपना आपा खो बैठा. उसने रोते हुए डॉक्टरों से सवाल पूछा कि बताइए ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखीमपुर से लखनऊ पहुंचा देगी. अब तो मेरे पिता जी की मौत हो चुकी है. क्या डॉक्टर मेरे पापा को वापस ला सकते हैं. ये बातें कहते हुए आदर्श का वीडियो वायरल हो रहा है. आदर्श पांडे ने बताया कि पहले भी उसके पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल के डॉक्टर उसके पिता का किडनी का इलाज कर रहे थे. हालत में सुधार नहीं होने पर उसके पिता को दिल्ली में दिखाया गया.

दिल्ली के डॉक्टरों ने बताया था कि इनकी किडनी नॉर्मल है और वह दिल्ली से वापस लखीमपुर आ गए. रात में तबीयत बिगड़ी तो उन्हें फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक भी डॉक्टर उसके पिता राम चंद्र पांडे को देखने नहीं पहुंचा. इस पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल में हंगामा भी काटा. दोषियो पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में रेल कर्मचारियों की पत्नियां मोबाइल फोन के लिए प्लेटफार्म पर उतरीं, बोलीं- पति से नहीं हो पाती बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.