ETV Bharat / bharat

Infiltration Bid Foiled: जम्मू कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक शख्स को मार गिराया है.

Etv BharatInfiltration Bid Foiled At LoC Tangdhar, One Unidentified Infiltrator Killed, Searches Continue
Etv Bharatएलओसी तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक अज्ञात घुसपैठिया मारा गया, तलाशी जारी
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 2:05 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार के नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने आज एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है. वहीं, इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया है. जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा पर जब्दी इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के बाद एक अज्ञात घुसपैठिया मारा गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तंगधार के जब्दी इलाके के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. चौकस जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला. जवानों ने घुसपैठिए को रूकने के लिए कहा लेकिन उसने भागने की कोशिश की . इस दौरान वह मारा गया. सुरक्षा बलों ने इलाके में तुरंत तलाशी अभियान चलाया.

बता दें कि सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. पड़ोसी देश को कश्मीर में अमन चैन नहीं भाता. समय- समय पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जाती है. घुसपैठिए हथियार और गोलाबारूद कश्मीर में पहुंचाकर महौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. हालांकि, हर बार वे इस कोशिश में नाकाम होते हैं.

ये भी पढ़ें- Fake PMO Officer case: किरण पटेल ने अहमदाबाद में छपवाया था विजिटिंग कार्ड, जांच करने पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भी हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश की जाती है. सीमा पार से भारत में ड्रग्स भेजकर युवाओं को रास्ते से भटकाने का प्रयास किया जाता है. पिछले कुछ समय में सीमा सुरक्षा बल की ओर से इन घुसपैठिए और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान जवानों ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए. जम्मू कश्मीर और पंजाब के क्षेत्र में सबसे अधिक ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेजने के प्रयास किए जाते हैं.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार के नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने आज एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है. वहीं, इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया है. जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा पर जब्दी इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के बाद एक अज्ञात घुसपैठिया मारा गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तंगधार के जब्दी इलाके के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. चौकस जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला. जवानों ने घुसपैठिए को रूकने के लिए कहा लेकिन उसने भागने की कोशिश की . इस दौरान वह मारा गया. सुरक्षा बलों ने इलाके में तुरंत तलाशी अभियान चलाया.

बता दें कि सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. पड़ोसी देश को कश्मीर में अमन चैन नहीं भाता. समय- समय पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जाती है. घुसपैठिए हथियार और गोलाबारूद कश्मीर में पहुंचाकर महौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. हालांकि, हर बार वे इस कोशिश में नाकाम होते हैं.

ये भी पढ़ें- Fake PMO Officer case: किरण पटेल ने अहमदाबाद में छपवाया था विजिटिंग कार्ड, जांच करने पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भी हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश की जाती है. सीमा पार से भारत में ड्रग्स भेजकर युवाओं को रास्ते से भटकाने का प्रयास किया जाता है. पिछले कुछ समय में सीमा सुरक्षा बल की ओर से इन घुसपैठिए और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान जवानों ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए. जम्मू कश्मीर और पंजाब के क्षेत्र में सबसे अधिक ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेजने के प्रयास किए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.