ETV Bharat / bharat

Jammu-Kashmir News: पुंछ में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद - घुसपैठ

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. यह जानकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद की ओर से दी गई है.

Army Statement on infiltration bid
पुंछ में सेना को बड़ी कामयाबी
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:00 AM IST

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को 14-15 जून 2023 की रात बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय सेना और पुलिस ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

Army Statement on infiltration bid
बड़ी मात्रा में गोला हथियार बरामद

सेना और पुलिस को इस कार्रवाई में एक हथियार, दो पाउच और दो बैग बरामद किए हैं. इसके साथ ही बरामद वस्तुओं में नौ मैगजीन और 438 राउंड वाली एक एके-74 राइफल, चार मैगजीन के साथ दो पिस्टल और साठ राउंड, छह हथगोले, कपड़े और दवाएं शामिल हैं. इस त्वरित कार्रवाई से घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी गई, जिससे पुंछ जिले में शांति भंग होने की संभावना थी. यह जानकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद की ओर से दी गई है.

इससे पहले 23 मई को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर आतंकवादियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश को सेना ने विफल कर दिया था. इस दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी. नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिए जाने का जिक्र करते हुए रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है लेकिन सतर्क सैनिकों ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई.

ये भी पढ़ें-

भारतीय सेना के जवानों ने 9 अप्रैल को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के जरिये 17 किलोग्राम नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया था, साथ ही जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया था. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी थी.

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को 14-15 जून 2023 की रात बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय सेना और पुलिस ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

Army Statement on infiltration bid
बड़ी मात्रा में गोला हथियार बरामद

सेना और पुलिस को इस कार्रवाई में एक हथियार, दो पाउच और दो बैग बरामद किए हैं. इसके साथ ही बरामद वस्तुओं में नौ मैगजीन और 438 राउंड वाली एक एके-74 राइफल, चार मैगजीन के साथ दो पिस्टल और साठ राउंड, छह हथगोले, कपड़े और दवाएं शामिल हैं. इस त्वरित कार्रवाई से घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी गई, जिससे पुंछ जिले में शांति भंग होने की संभावना थी. यह जानकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद की ओर से दी गई है.

इससे पहले 23 मई को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर आतंकवादियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश को सेना ने विफल कर दिया था. इस दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी. नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिए जाने का जिक्र करते हुए रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है लेकिन सतर्क सैनिकों ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई.

ये भी पढ़ें-

भारतीय सेना के जवानों ने 9 अप्रैल को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के जरिये 17 किलोग्राम नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया था, साथ ही जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया था. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.