ETV Bharat / bharat

पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम: सेना - पुंछ एलओसी घुसपैठ कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. सेना और घुसपैठियों के बीच गोलीबारी हुई जो कुछ समय तक जारी रही.

Infiltration bid foiled along LoC in Poonch: Army
पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम: सेना
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 9:52 AM IST

कश्मीर: सेना के अलर्ट जवानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है की बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास किया गया था. इस प्रयास को सतर्क सैनिकों ने विफल कर दिया.

बयान में कहा गया कि आगे के विवरण बाद में साझा किए जाएंगे. जम्मू स्थित प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि आधी रात के दौरान पुंछ सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिकों ने प्रयास को नाकाम कर दिया. इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पुंछ के खारी इलाके में अग्रिम स्थानों पर तैनात सैनिकों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को रोक दिया.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, एएसआई शहीद

उन्होंने कहा, 'इसके बाद सेना और घुसपैठियों के बीच गोलीबारी हुई जो कुछ समय तक जारी रही और पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य आरक्षक घायल हो गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

कश्मीर: सेना के अलर्ट जवानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है की बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास किया गया था. इस प्रयास को सतर्क सैनिकों ने विफल कर दिया.

बयान में कहा गया कि आगे के विवरण बाद में साझा किए जाएंगे. जम्मू स्थित प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि आधी रात के दौरान पुंछ सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिकों ने प्रयास को नाकाम कर दिया. इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पुंछ के खारी इलाके में अग्रिम स्थानों पर तैनात सैनिकों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को रोक दिया.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, एएसआई शहीद

उन्होंने कहा, 'इसके बाद सेना और घुसपैठियों के बीच गोलीबारी हुई जो कुछ समय तक जारी रही और पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य आरक्षक घायल हो गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.