कुपवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने 30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तंगधार इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की. उन्होंने बताया कि इस दौरान घुसपैठी वहां कुछ हथियार और गोला बारुद छोड़ गए.
पुलिस के मुताबिक, वहां से घुसपैठियों द्वारा छोड़े गए हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.
अधिकरियों ने बताया कि इसके लिए पुलिस , 7 आरआर आर्मी और 87 बटालियन बीएसएफ टीम ने संयुक्त अभियान चलाया.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, दो हथगोले और 30 करोड़ रुपये की कीमत के हेरोइन के छह पैकेट शामिल हैं.