कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान एक संदिग्ध आतंकी मारा गया. सेना और जम्मू-कश्मीर के संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई की गई. आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई. सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाला. जम्मू-कश्मीर पुलिस भी आस पास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी. इस दौरान एक संदिग्ध को नियंत्रण रेखा के पास देखा गया. सुरक्षा बलों ने उसे रूकने की चेतावनी दी लेकिन सुरक्षा बलों को देखकर उसने भागने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में वह मारा गया. जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सेना और जम्मू- कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पास तंगधार के अमरोही इलाके में एक ऑपरेशन चलाया. इस दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई.
ये भी पढ़ें- JK Terrorist neutralized: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
बता दें कि इससे पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बरियामा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इलाके में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल हुए. इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के खवास इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था.