ETV Bharat / bharat

Pravasi Bhartiya Sammelan: इंदौर में समिट से पहले निगम ने हटाया गैराज, परेशान युवक ने कर ली आत्महत्या - प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले युवक की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के इंदौर में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड से पहले बकायदा एक वीडियो भी बनाया, जिसमें जिसमें उसने अपनी परेशानियों के बारे में बताया है. (Pravasi Bhartiya Sammelan)बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के चलते युवक के गैराज को निगम ने हटा दिया था, जिससे वह परेशान था.

Indore Youth commits Suicide before Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 5:45 PM IST

इंदौर में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने की आत्महत्या

इंदौर। 4 जनवरी को इंदौर से किसी काम से घर से निकले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा. आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक आर्थिक तंगी की बात कह रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जानकारी के अनुसार युवक बेरोजगार था और काम की तलाश में देवास जाने की बात कह कर घर से निकला था.

गैराज हटने से परेशान था मृतक: प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि मृतक इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र का रहने वाला है और वह बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर के पास एक गैराज को संचालित करता था. जानकारी के अनुसार बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है, कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने पिछले दिनों युवक के गैराज को वहां से हटा दिया, जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया था.

Indore Girl Suicide 31st की पार्टी के दौरान इंजीनियर युवती ने की आत्महत्या, मिला सुसाइट नोट

रोजगार ढूढ़ने निकला, लगा लिया मौत को गले: 4 जनवरी को युवक अपनी पत्नी को यह कहकर निकला कि देवास में कोई कामकाज की तलाश में जा रहा है, लेकिन इसी दौरान पत्नी को एक वीडियो बनाकर भेजा. इस वीडियो में युवक ने अपनी आर्थिक परेशानियों के चलते आत्महत्या करने की बात कही और पत्नी को सेंड कर आत्महत्या कर ली. बता दें कि इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए इंदौर नगर निगम सहित अन्य विभागों ने सड़क किनारे ढेले और गुमटियों के माध्यम से व्यापार व्यवसाय करने वालों गरीब तबके को विभिन्न जगहों से हटा दिया है, जिसके कारण आज उनके सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इंदौर में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने की आत्महत्या

इंदौर। 4 जनवरी को इंदौर से किसी काम से घर से निकले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा. आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक आर्थिक तंगी की बात कह रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जानकारी के अनुसार युवक बेरोजगार था और काम की तलाश में देवास जाने की बात कह कर घर से निकला था.

गैराज हटने से परेशान था मृतक: प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि मृतक इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र का रहने वाला है और वह बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर के पास एक गैराज को संचालित करता था. जानकारी के अनुसार बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है, कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने पिछले दिनों युवक के गैराज को वहां से हटा दिया, जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया था.

Indore Girl Suicide 31st की पार्टी के दौरान इंजीनियर युवती ने की आत्महत्या, मिला सुसाइट नोट

रोजगार ढूढ़ने निकला, लगा लिया मौत को गले: 4 जनवरी को युवक अपनी पत्नी को यह कहकर निकला कि देवास में कोई कामकाज की तलाश में जा रहा है, लेकिन इसी दौरान पत्नी को एक वीडियो बनाकर भेजा. इस वीडियो में युवक ने अपनी आर्थिक परेशानियों के चलते आत्महत्या करने की बात कही और पत्नी को सेंड कर आत्महत्या कर ली. बता दें कि इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए इंदौर नगर निगम सहित अन्य विभागों ने सड़क किनारे ढेले और गुमटियों के माध्यम से व्यापार व्यवसाय करने वालों गरीब तबके को विभिन्न जगहों से हटा दिया है, जिसके कारण आज उनके सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.