ETV Bharat / bharat

Maulvi Controversial Statement: इंदौर में मौलवी ने स्वच्छता कर्मियों पर की अभद्र टिप्पणी, नगर निगम ने कराई FIR

देश के सबसे स्वच्छ शहर एमपी के इंदौर से स्वच्छता कर्मियों को लेकर विवादित बयान सामने आया है. जहां धर्म विशेष के एक मौलवी ने स्वच्छता कर्मियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. वहीं मौलवी के खिलाफ निगम ने FIR दर्ज करा दी है.

Maulvi Controversial Statement
मौलवी ने स्वच्छता कर्मियों पर की अभद्र टिप्पणी
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:25 PM IST

मौलवी ने स्वच्छता कर्मियों पर की अभद्र टिप्पणी

इंदौर। लगातार स्वच्छता में रिकार्ड बनाने वाले एमपी के इंदौर में अब स्वच्छता कर्मियों के खिलाफ धर्म विशेष के मौलवी भी अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वायरल हुए ऐसे ही एक वीडियो को लेकर बवाल मच गया है. लिहाजा इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता को हतोत्साहित करने को लेकर संबंधित मौलवी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी धर्म विशेष के मौलवी के बयानों पर आपत्ति जताई है और मामला दर्ज कराया है.

धर्म विशेष के मौलवी ने सफाई कर्मियों पर दिया बयान: दरअसल यह पहला मौका है, जब चंदन नगर में एक हाफिज द्वारा सार्वजनिक रूप से लोगों से अपील की जा रही है कि जब कचरा गाड़ी में घर की महिलाएं और बहन बेटियां कचरा डालती हैं, तो कचरा उठाने वाले स्वच्छता कर्मियों की नजर उन पर रहती है. लिहाजा चंदननगर में अपील की गई कि अब घर की महिलाएं गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी. बल्कि कचरा उठाने वाले स्वच्छता कर्मियों को इसके लिए अलग से पैसे दिए जाएंगे. जिससे कि वह कचरा उठा सके. बता दें इस दौरान मौलवी ने अपने इस बयान को बड़े आपत्तिजनक तरीके से व्यक्त किया है. इसके बाद यह वीडियो शहर में वायरल होते ही नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने वीडियो पर आपत्ति लेते हुए इस पर कार्रवाई का फैसला किया है.

मौलवी ने किया आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग: इसके बाद वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. जब यह मामला नगर निगम प्रशासन और खासकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के संज्ञान में आया तो महापौर भी सफाई कर्मियों के समर्थन में आगे आए. उन्होंने अभद्र बयानबाजी करने वाले मौलवी को चेतावनी देते हुए इस मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई है. उन्होंने कहा "इंदौर में सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस तरह सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करना एक समाज को भड़काने वाला प्रयास है. जिसे कतई सहन नहीं किया जा सकता.

मामले में क्या बोले थाना प्रभारी

यहां पढ़ें...

स्वच्छता कर्मियों के साथ निगम: गौरतलब है इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण के ठीक पहले इस तरह की बयानबाजी को अब नगर निगम ने भी गंभीरता से लिया है. वहीं कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं. जहां स्वच्छता कर्मचारी कचरा वाहन में खुद डस्टबिन उठाकर डालने की बजाय घरों की महिलाओं से गाड़ी में ही कचरा डालने की जिद करते नजर आ रहे हैं. कई मामलों में स्वच्छता कर्मी भी मनमानी करते पाए गए हैं. यही वजह है कि इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के बाद अब नगर निगम प्रशासन स्वस्थ कर्मियों के साथ खड़ा है. इसके बाद देखना होगा कि चंदन नगर में इस मामले के बाद लोग कचरा वाहन में कचरा डालते हैं या फिर कचरा डालने के लिए स्वच्छता कर्मियों को अतिरिक्त पैसे देने की शुरुआत करते हैं.

मौलवी ने स्वच्छता कर्मियों पर की अभद्र टिप्पणी

इंदौर। लगातार स्वच्छता में रिकार्ड बनाने वाले एमपी के इंदौर में अब स्वच्छता कर्मियों के खिलाफ धर्म विशेष के मौलवी भी अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वायरल हुए ऐसे ही एक वीडियो को लेकर बवाल मच गया है. लिहाजा इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता को हतोत्साहित करने को लेकर संबंधित मौलवी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी धर्म विशेष के मौलवी के बयानों पर आपत्ति जताई है और मामला दर्ज कराया है.

धर्म विशेष के मौलवी ने सफाई कर्मियों पर दिया बयान: दरअसल यह पहला मौका है, जब चंदन नगर में एक हाफिज द्वारा सार्वजनिक रूप से लोगों से अपील की जा रही है कि जब कचरा गाड़ी में घर की महिलाएं और बहन बेटियां कचरा डालती हैं, तो कचरा उठाने वाले स्वच्छता कर्मियों की नजर उन पर रहती है. लिहाजा चंदननगर में अपील की गई कि अब घर की महिलाएं गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी. बल्कि कचरा उठाने वाले स्वच्छता कर्मियों को इसके लिए अलग से पैसे दिए जाएंगे. जिससे कि वह कचरा उठा सके. बता दें इस दौरान मौलवी ने अपने इस बयान को बड़े आपत्तिजनक तरीके से व्यक्त किया है. इसके बाद यह वीडियो शहर में वायरल होते ही नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने वीडियो पर आपत्ति लेते हुए इस पर कार्रवाई का फैसला किया है.

मौलवी ने किया आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग: इसके बाद वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. जब यह मामला नगर निगम प्रशासन और खासकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के संज्ञान में आया तो महापौर भी सफाई कर्मियों के समर्थन में आगे आए. उन्होंने अभद्र बयानबाजी करने वाले मौलवी को चेतावनी देते हुए इस मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई है. उन्होंने कहा "इंदौर में सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस तरह सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करना एक समाज को भड़काने वाला प्रयास है. जिसे कतई सहन नहीं किया जा सकता.

मामले में क्या बोले थाना प्रभारी

यहां पढ़ें...

स्वच्छता कर्मियों के साथ निगम: गौरतलब है इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण के ठीक पहले इस तरह की बयानबाजी को अब नगर निगम ने भी गंभीरता से लिया है. वहीं कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं. जहां स्वच्छता कर्मचारी कचरा वाहन में खुद डस्टबिन उठाकर डालने की बजाय घरों की महिलाओं से गाड़ी में ही कचरा डालने की जिद करते नजर आ रहे हैं. कई मामलों में स्वच्छता कर्मी भी मनमानी करते पाए गए हैं. यही वजह है कि इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के बाद अब नगर निगम प्रशासन स्वस्थ कर्मियों के साथ खड़ा है. इसके बाद देखना होगा कि चंदन नगर में इस मामले के बाद लोग कचरा वाहन में कचरा डालते हैं या फिर कचरा डालने के लिए स्वच्छता कर्मियों को अतिरिक्त पैसे देने की शुरुआत करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.