ETV Bharat / bharat

MP: रियल एस्टेट कारोबारी BCM ग्रुप के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की दबिश, दस्तावेज जब्त

इंदौर में इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने शहर के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी BCM ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर रेड की है. कई टीमों के साथ कार्रवाई अलसुबह से जारी है. इस दौरान विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 12:16 PM IST

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे. इंदौर के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. 40 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे गए. इनकम टैक्स विभाग की टीमें इंदौर के बीसीएम ग्रुप पर कार्रवाई कर रही हैं. गुरुवार अलसुबह कार्रवाई शुरू हुई.आयकर विभाग की टीमों द्वारा बीसीएम ग्रुप से जुड़े 40 से अधिक ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है.

raid real estate company bcm group
बीसीएम ग्रुप के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की दबिश

इनकम टैक्स चोरी की शिकायतें : इनकम टैक्स के कई अधिकारी और कर्मचारी इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. बता दें कि पिछले काफी दिनों से इनकम टैक्स विभाग को बीसीएम ग्रुप द्वारा टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद विभाग द्वारा अलग-अलग तरह से बीसीएम ग्रुप के विभिन्न ठिकानों के साथ ही आय के विभिन्न स्त्रोतों की जानकारी निकाली गई और उसके बाद एक साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे किए जा सकते हैं. बता दें कि बीसीएम समूह के संचालक राजेश मेहता हैं.

कई ग्रुप में भागीदारी : वहीं, उनके द्वारा निर्मित इस ग्रुप में उनके परिजनों के साथ ही अन्य लोग भी शामिल हैं. बीसीएम ग्रुप इंदौर शहर में रियल स्टेट का बड़ा कारोबार करती है. शहर के कई ग्रुपों के साथ इसकी पार्टनरशिप भी है. बता दें कि पिछले दिनों इंदौर में जिस कोकिलाबेन अस्पताल का शुभारंभ करने के लिए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन आए हुए थे, उस हॉस्पिटल में भी इस ग्रुप की हिस्सेदारी है. इसी के साथ इंदौर के बड़े उद्योगपति आनंद लखोटिया और संजय मालाणी ग्रुप पर भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

Indore Income Tax Raid : कांग्रेस के करीबियों पर शिकंजा, नेता पंकज सिंघवी के बिल्डर भाई के 11 ठिकानों पर छापा

हाई लिंक ग्रुप पर भी हुई थी रेड : ज्ञात हो कि कुछ माह से इनकम टैक्स विभाग इंदौर में लगातार रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े कारोबारियों के वहां पर कार्रवाई कर रहा है. पिछले दिनों ही इनकम टैक्स विभाग ने इंदौर के हाई लिंक ग्रुप पर छापामार कार्रवाई कर कर बड़े मात्रा में विभिन्न तरह के दस्तावेज जब्त किए थे. इसके बाद एक बड़े मामले का खुलासा किया था. फिलहाल आने वाले दिनों में बीसीएम ग्रुप के मामले में भी कुछ और बड़े खुलासे होने की बात सामने आ रही है. खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी थी.

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे. इंदौर के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. 40 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे गए. इनकम टैक्स विभाग की टीमें इंदौर के बीसीएम ग्रुप पर कार्रवाई कर रही हैं. गुरुवार अलसुबह कार्रवाई शुरू हुई.आयकर विभाग की टीमों द्वारा बीसीएम ग्रुप से जुड़े 40 से अधिक ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है.

raid real estate company bcm group
बीसीएम ग्रुप के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की दबिश

इनकम टैक्स चोरी की शिकायतें : इनकम टैक्स के कई अधिकारी और कर्मचारी इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. बता दें कि पिछले काफी दिनों से इनकम टैक्स विभाग को बीसीएम ग्रुप द्वारा टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद विभाग द्वारा अलग-अलग तरह से बीसीएम ग्रुप के विभिन्न ठिकानों के साथ ही आय के विभिन्न स्त्रोतों की जानकारी निकाली गई और उसके बाद एक साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे किए जा सकते हैं. बता दें कि बीसीएम समूह के संचालक राजेश मेहता हैं.

कई ग्रुप में भागीदारी : वहीं, उनके द्वारा निर्मित इस ग्रुप में उनके परिजनों के साथ ही अन्य लोग भी शामिल हैं. बीसीएम ग्रुप इंदौर शहर में रियल स्टेट का बड़ा कारोबार करती है. शहर के कई ग्रुपों के साथ इसकी पार्टनरशिप भी है. बता दें कि पिछले दिनों इंदौर में जिस कोकिलाबेन अस्पताल का शुभारंभ करने के लिए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन आए हुए थे, उस हॉस्पिटल में भी इस ग्रुप की हिस्सेदारी है. इसी के साथ इंदौर के बड़े उद्योगपति आनंद लखोटिया और संजय मालाणी ग्रुप पर भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

Indore Income Tax Raid : कांग्रेस के करीबियों पर शिकंजा, नेता पंकज सिंघवी के बिल्डर भाई के 11 ठिकानों पर छापा

हाई लिंक ग्रुप पर भी हुई थी रेड : ज्ञात हो कि कुछ माह से इनकम टैक्स विभाग इंदौर में लगातार रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े कारोबारियों के वहां पर कार्रवाई कर रहा है. पिछले दिनों ही इनकम टैक्स विभाग ने इंदौर के हाई लिंक ग्रुप पर छापामार कार्रवाई कर कर बड़े मात्रा में विभिन्न तरह के दस्तावेज जब्त किए थे. इसके बाद एक बड़े मामले का खुलासा किया था. फिलहाल आने वाले दिनों में बीसीएम ग्रुप के मामले में भी कुछ और बड़े खुलासे होने की बात सामने आ रही है. खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.