इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट से एक यात्री के पास से सुरक्षा कर्मचारियों को चिंकारा के सींग बरामद हुए हैं. सुरक्षा कर्मचारियों के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एक यात्री बिना डॉक्यूमेंट चिंकारा के सींग इंदौर से मुंबई ले जा रहा था. स्क्रीनिंग के दौरान यात्री के पास से चिंकारा के सींग बरामद हुए.
बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से मुंबई का सात सदस्यीय दल डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के सिलसिले से मध्य प्रदेश के उज्जैन में रुका हुआ था, लेकिन जब यह दल इंदौर से मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा तो सीआईएसएफ (CISF) की जांच में फंस गया.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर पुलिस ने 'पीआईए' लिखा गुब्बारा किया बरामद
यात्री से सींग बरामद करने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे एरोड्रम पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर उसे वन विभाग को सौंप दिया. अब वन विभाग युवक को कोर्ट में पेश कर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा.