कोलकाता: भारत में न्यू जलपाईगुड़ी और बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस की सेवाएं पड़ोसी देश में बकरीद के जश्न के मद्देनजर छह जुलाई से नौ दिनों के लिए निलंबित रहेंगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी. एनएफआर के मुताबिक, बांग्लादेश रेलवे के अनुरोध के मद्देनजर सेवाओं को निलंबित किया गया है और पड़ोसी देश में ईद का जश्न खत्म होने के बाद नियमित सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी.
एनएफआर द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश में ईद का त्योहार मनाने के चलते छह जुलाई से 14 जुलाई, 2022 तक 13132 (न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका) और 13131 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी) मिताली एक्सप्रेस की सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- बंद हो सकती है कोलकाता की हेरिटेज ट्राम सेवा
ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. ये ट्रेनें उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी कि व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य हैं. इन दोनों ट्रेनों की मांग भी यात्रियों के बीच काफी ज्यादा है. ऐसे में यात्रियों को स्वाभाविक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बांग्लादेश से बहुत से लोग इन सेवाओं का लाभ उठाते हैं क्योंकि वे बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की तलाश में भारत आते हैं.