ETV Bharat / bharat

असम: रनवे पर विमान के पहिए कीचड़ में फंसने से इंडिगो की उड़ान रद्द - इंडिगो फ्लाइट रद्द न्यूज

असम से कोलकाता के लिए इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को गुरुवार रात अचानक रद्द कर दी गई. बताया जा रहा है कि विमान का पहिया रनवे पर कीचड़ में फंस गया था.

indigos kolkata bound flight skidded while taxing for take off in jorhat
असम: रनवे पर विमान के पहिए कीचड़ में फंसने से इंडिगो की उड़ान रद्द
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:45 AM IST

दिसपुर: असम के जोरहाट से कोलकाता जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को गुरुवार को अचानक रात रद्द कर दी गई. उड़ान को तब रद्द करना पड़ गया जब विमान का पहिया रवने पर कीचड़ में फंस गया. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AII) के अधिकारियों ने घटना की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि रात सवा आठ बजे उड़ान रद्द कर दी गयी. विमान में 98 यात्री सवार थे.

सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं, इंडिगो एयरलाइंस घटना की जांच में जुटा है. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6E757 जोरहाट से कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. अधिकारी ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण जोरहाट में कई घंटों तक उड़ान रोकी गई और बाद में इसे रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- इन राज्य के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने कहा कि विमान में कुछ तकनीकी समस्या थी, इसलिए, कोलकाता के लिए उड़ान को रद्द कर दी गयी. इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई और घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि विमान के शुरुआती निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी गई.

दिसपुर: असम के जोरहाट से कोलकाता जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को गुरुवार को अचानक रात रद्द कर दी गई. उड़ान को तब रद्द करना पड़ गया जब विमान का पहिया रवने पर कीचड़ में फंस गया. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AII) के अधिकारियों ने घटना की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि रात सवा आठ बजे उड़ान रद्द कर दी गयी. विमान में 98 यात्री सवार थे.

सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं, इंडिगो एयरलाइंस घटना की जांच में जुटा है. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6E757 जोरहाट से कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. अधिकारी ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण जोरहाट में कई घंटों तक उड़ान रोकी गई और बाद में इसे रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- इन राज्य के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने कहा कि विमान में कुछ तकनीकी समस्या थी, इसलिए, कोलकाता के लिए उड़ान को रद्द कर दी गयी. इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई और घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि विमान के शुरुआती निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी गई.

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.