ETV Bharat / bharat

Indigo Pilot Collapses: नागपुर-पुणे इंडिगो फ्लाइट का पायलट बोर्डिंग गेट पर हुआ बेहोश, मौत - Nagpur airport

नागपुर एयरपोर्ट को बोर्डिंग गेट पर इंडिगो एयरलाइंस का एक पायलट बेहोश होकर गिर गया, बाद में उसकी मौत हो गई. इस तरह भारत में दो दिन के अंदर इस मौत की यह दूसरी घटना है.

Indigo Airlines
इंडिगो एयरलाइंस
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 7:52 PM IST

नागपुर/नई दिल्ली : नागपुर से पुणे जा रही इंडिगो की उड़ान से ठीक पहले गुरुवार को उसी उड़ान का एक पायलट बेहोश होकर बोर्डिंग गेट पर गिर गया. अस्पताल ले जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक पायलट की पहचान कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम (उम्र 40) के रूप में हुई है. भारत में दो दिनों में किसी पायलट की मौत की यह दूसरी घटना है.

इस संबंध में इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, 'नागपुर में हमारे एक पायलट के निधन पर हमें दु:ख है. नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.'

विमानन निगरानी संस्था, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार पायलट ने बुधवार को सुबह 3 बजे से 7 बजे के बीच त्रिवेन्द्रम-पुणे-नागपुर सेक्टरों में दो उड़ानें संचालित की थीं. वहीं पायलट के रोस्टर से पता चलता है कि गुरुवार को ड्यूटी पर रिपोर्ट करने से पहले उसे कई क्षेत्रों में काम करने के अलावा 27 घंटे का आराम मिला. वहीं इंडिगो एयरलाइन ने कहा है कि उक्त पायलट ने बुधवार को दो सेक्टरों त्रिवेन्द्रम-पुणे-नागपुर में परिचालन किया, जो सुबह जल्दी (लगभग 3 बजे से 7 बजे के बीच) थे. इसके बाद 27 घंटे का विश्राम किया गया और गुरुवार दोपहर 1 बजे प्रस्थान के साथ 04 सेक्टरों के लिए निर्धारित किया गया था, जिसमें नागपुर से प्रस्थान उनका पहला सेक्टर था. गौरतलब है कि यह पायलट पहले एलायंस एयर और स्पाइसजेट के साथ जुड़ा था.

बता दें कि भारत में दो दिनों में किसी पायलट की मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पहले कतर एयरवेज का एक अनुभवी पायलट बुधवार को एक यात्री के रूप में दिल्ली से दोहा जा रहा था. रास्‍ते में गंभीर रूप से बीमार पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद उड़ान क्यूआर 579 को बीच रास्‍ते से दुबई के लिए डायवर्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें - लगातार बढ़ रही है जहाज से यात्रा करने वालों की संख्या, ऐसे हैं घरेलू एयरलाइंस के आंकड़े

नागपुर/नई दिल्ली : नागपुर से पुणे जा रही इंडिगो की उड़ान से ठीक पहले गुरुवार को उसी उड़ान का एक पायलट बेहोश होकर बोर्डिंग गेट पर गिर गया. अस्पताल ले जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक पायलट की पहचान कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम (उम्र 40) के रूप में हुई है. भारत में दो दिनों में किसी पायलट की मौत की यह दूसरी घटना है.

इस संबंध में इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, 'नागपुर में हमारे एक पायलट के निधन पर हमें दु:ख है. नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.'

विमानन निगरानी संस्था, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार पायलट ने बुधवार को सुबह 3 बजे से 7 बजे के बीच त्रिवेन्द्रम-पुणे-नागपुर सेक्टरों में दो उड़ानें संचालित की थीं. वहीं पायलट के रोस्टर से पता चलता है कि गुरुवार को ड्यूटी पर रिपोर्ट करने से पहले उसे कई क्षेत्रों में काम करने के अलावा 27 घंटे का आराम मिला. वहीं इंडिगो एयरलाइन ने कहा है कि उक्त पायलट ने बुधवार को दो सेक्टरों त्रिवेन्द्रम-पुणे-नागपुर में परिचालन किया, जो सुबह जल्दी (लगभग 3 बजे से 7 बजे के बीच) थे. इसके बाद 27 घंटे का विश्राम किया गया और गुरुवार दोपहर 1 बजे प्रस्थान के साथ 04 सेक्टरों के लिए निर्धारित किया गया था, जिसमें नागपुर से प्रस्थान उनका पहला सेक्टर था. गौरतलब है कि यह पायलट पहले एलायंस एयर और स्पाइसजेट के साथ जुड़ा था.

बता दें कि भारत में दो दिनों में किसी पायलट की मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पहले कतर एयरवेज का एक अनुभवी पायलट बुधवार को एक यात्री के रूप में दिल्ली से दोहा जा रहा था. रास्‍ते में गंभीर रूप से बीमार पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद उड़ान क्यूआर 579 को बीच रास्‍ते से दुबई के लिए डायवर्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें - लगातार बढ़ रही है जहाज से यात्रा करने वालों की संख्या, ऐसे हैं घरेलू एयरलाइंस के आंकड़े

Last Updated : Aug 17, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.