ETV Bharat / bharat

इंडिगो-एयरबस सौदा भारतीय विमानन जगत के लिए उपलब्धिः सिंधिया

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 5:26 PM IST

घरेलू एयरलाइन इंडिगो की तरफ से विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों के लिए दिए गए ऑर्डर को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने बड़ी उपलब्धी करार दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयरलाइन इंडिगो की तरफ से विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों के लिए दिया गया ऑर्डर नागर विमानन के क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इंडिगो ने सोमवार को इस विमान खरीद समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस उसे ए320 सीरीज के 500 विमानों की आपूर्ति अगले दशक में करेगा. यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है.

  • #WATCH | Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia speaks on the recent airfare rise; says, "...There was a rise in airfare due to two reasons. Civil Aviation is a seasonal sector. We have high season and low seasons. That was a high season effect. Meanwhile, operation of one… pic.twitter.com/O5LNRiYLFc

    — ANI (@ANI) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सौदे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंधिया ने कहा, 'यह ऐतिहासिक सौदा एयर इंडिया की तरफ से एयरबस और बोइंग को संयुक्त रूप से दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से काफी साम्यता रखता है. दुनिया में किसी भी विमान विनिर्माता को किसी एयरलाइन से दिए गए इस सबसे बड़े ऑर्डर के साथ भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.' उन्होंने कहा कि नागर विमानन के क्षेत्र में निवेश का गुणक प्रभाव होता है और इसमें लगाया गया प्रत्येक डॉलर वृद्धि के मामले में तिगुना साबित होता है. इसके अलावा इससे रोजगार भी कई गुना बढ़ जाता है.

सिंधिया ने कहा, 'जहां अगले सात से लेकर 10 वर्षों में विमानों के बेड़े में विस्तार पर हमारी नजरें टिकी हैं, वहीं हम इसके लिए बुनियादी ढांचे का भी विस्तार करना चाहते हैं.' सिंधिया ने कहा कि 2013-14 में हमारे हवाई बेड़े की संख्या लगभग 400 थी, इसमें 75% की वृद्धि हुई है और अब यह लगभग 700 है. उन्होंने इस बारे में भी बात की कि विमानन उद्योग कैसे बढ़ रहा है और अकासा एयर, इंडिया वन एयर, स्टार एयर और अन्य जैसी नई एयरलाइनों के उभरने का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विस्तार, बेड़े में वृद्धि, भारत के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय पदचिह्न बनाने के साथ, नागरिक उड्डयन को लोकतांत्रिक बनाने का पीएम का विचार अब एक वास्तविकता बन गया है.

ये भी पढ़ें

Indigo-Vistara News : इन दो नए इंटरनेशल रूट पर भी सेवाएं देंगी इंडिगो और विस्तारा, जानें कब शुरू होगी सुविधा

Big Business Deal : इस कंपनी ने एयरबस को दिया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर, जानिए जरूरी बातें

(इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयरलाइन इंडिगो की तरफ से विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों के लिए दिया गया ऑर्डर नागर विमानन के क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इंडिगो ने सोमवार को इस विमान खरीद समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस उसे ए320 सीरीज के 500 विमानों की आपूर्ति अगले दशक में करेगा. यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है.

  • #WATCH | Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia speaks on the recent airfare rise; says, "...There was a rise in airfare due to two reasons. Civil Aviation is a seasonal sector. We have high season and low seasons. That was a high season effect. Meanwhile, operation of one… pic.twitter.com/O5LNRiYLFc

    — ANI (@ANI) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सौदे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंधिया ने कहा, 'यह ऐतिहासिक सौदा एयर इंडिया की तरफ से एयरबस और बोइंग को संयुक्त रूप से दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से काफी साम्यता रखता है. दुनिया में किसी भी विमान विनिर्माता को किसी एयरलाइन से दिए गए इस सबसे बड़े ऑर्डर के साथ भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.' उन्होंने कहा कि नागर विमानन के क्षेत्र में निवेश का गुणक प्रभाव होता है और इसमें लगाया गया प्रत्येक डॉलर वृद्धि के मामले में तिगुना साबित होता है. इसके अलावा इससे रोजगार भी कई गुना बढ़ जाता है.

सिंधिया ने कहा, 'जहां अगले सात से लेकर 10 वर्षों में विमानों के बेड़े में विस्तार पर हमारी नजरें टिकी हैं, वहीं हम इसके लिए बुनियादी ढांचे का भी विस्तार करना चाहते हैं.' सिंधिया ने कहा कि 2013-14 में हमारे हवाई बेड़े की संख्या लगभग 400 थी, इसमें 75% की वृद्धि हुई है और अब यह लगभग 700 है. उन्होंने इस बारे में भी बात की कि विमानन उद्योग कैसे बढ़ रहा है और अकासा एयर, इंडिया वन एयर, स्टार एयर और अन्य जैसी नई एयरलाइनों के उभरने का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विस्तार, बेड़े में वृद्धि, भारत के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय पदचिह्न बनाने के साथ, नागरिक उड्डयन को लोकतांत्रिक बनाने का पीएम का विचार अब एक वास्तविकता बन गया है.

ये भी पढ़ें

Indigo-Vistara News : इन दो नए इंटरनेशल रूट पर भी सेवाएं देंगी इंडिगो और विस्तारा, जानें कब शुरू होगी सुविधा

Big Business Deal : इस कंपनी ने एयरबस को दिया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर, जानिए जरूरी बातें

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.