बेंगलुरु : कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत के पहले एक्सप्रेस कार्गो टर्मिनल का रविवार को उद्घाटन किया गया. दो लाख वर्ग फुट का टर्मिनल विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय कोरियर के आयात और निर्यात के बनाया गया है. बैंगलोर जोन के सेवा शुल्क प्रभाग के मुख्य आयुक्त एम श्रीनिवास ने टर्मिनल का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय कोरियर के आयात और निर्यात के लिए किया जाएगा. एक्सप्रेस और फेडएक्स एक्सप्रेस जैसी ग्लोबल एक्सप्रेस कूरियर कंपनियां यहां से संचालित होंगी.
जीएचएल एक्सप्रेस और फेडएक्स एक्सप्रेस जैसी वैश्विक कूरियर कंपनियां टर्मिनल में काम करेंगी. इससे बेंगलौर हवाई अड्डे पर व्यापार और आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा.
पढ़ें - नवजात बेटी की हत्या करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, एक साल बाद हुआ खुलासा
उन्होंने कहा कि नए टर्मिनल से कारोबार करना आसान हो जाएगा. इससे शिपमेंट मे कम समय लगेगा और लागत भी कम हो जाएगी. बैंगलोर एयरपोर्ट पर एक्सप्रेस कार्गो टर्मिनल सुविधा से सालाना 1,50,000 मीट्रिक टन माल का आयात और निर्यात होता है. वर्तमान में बैंगलोर एयरपोर्ट से 570,000 मीट्रिक टन माल सालाना आयात और निर्यात करता है, इस नए टर्मिनल से लगभग 7,20,000 मीट्रिक टन की वृद्धि होगी.