वेलेंसिया (स्पेन): भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) नेशंस कप अभियान के पहले मैच में रविवार को यहां चिली को 3-1 से शिकस्त दी. पूल बी के इस मैच में कुमारी संगीता ने दूसरे मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला. सोनिका और नवनीत कौर ने क्रमश: 10वें और 31वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया. चिली की विलग्रान फर्नांडा ने 43वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया.
पढ़ें: India vs Bangladesh : रोहित बांग्लादेश सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर, राहुल संभालेंगे कप्तानी
भारतीय टीम के तीनों गोल मैदानी प्रयासों से आए. भारत सोमवार को अपने पूल के दूसरे मैच में जापान से भिड़ेगा. भारत 2018 एशियाई खेलों के फाइनल में जापान से हार गया था. टीम 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेलेगी. नॉकआउट चरण के मुकाबले 16 और 17 दिसंबर को होंगे. 2022 एफआईएच महिला नेशंस कप अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. इसके विजेता टीम को 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में जगह मिलेगा.
(पीटीआई-भाषा)