ETV Bharat / bharat

International Yoga Day 2023 : इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने किया योग, लोगों को आत्मनिर्भरता का दिया संदेश - Indian Wheelchair Cricket Team

Differently abled people perform yoga रायपुर के जोरा मैदान में नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसमें केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग शामिल हुए. यहां पर हर आयु वर्ग के लोग योग करते नजर आए. इस दौरान लोगों के आकर्षण का केंद्र बने इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के प्लेयर्स, जिन्होंने लोगों के साथ योग किया और योग के जरिए फिट रहने के साथ ही आत्मनिर्भरता का भी संदेश दिया. International Day of Yoga

International Yoga Day 2023
व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने किया योगा
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 6:35 PM IST

व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने रायपुर में किया योगा

रायपुर : इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सभी मेंबर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योगा करने पहुंचे थे. व्हीलचेयर पर बैठकर योगा करते हुए प्लेयर्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में न केवल छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हुई, बल्कि महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे दूसरे राज्यों के प्लेयर्स भी शामिल हुए.

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने किया योग: इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम छत्तीसगढ़ के मेंबर से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. मेंबर्स ने बताया कि ''हम कई सालों से योगा कर रहे हैं. योगा में बहुत ज्यादा आसन तो नहीं कर पाते लेकिन व्हीलचेयर पर बैठकर सिर घुमाने से लेकर हाथ घुमाने वाले आसन कर लेते हैं. योगा करने के बाद काफी हल्का महसूस होता है और सभी स्वस्थ महसूस करते हैं.''

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने दिया संदेश: व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बताया कि ''खुद को फिट रखने के लिए योगा जैसी फिजिकल एक्टिविटी के साथ ही क्रिकेट भी खेलते हैं.'' सबसे खास बात यह भी है कि इस टीम में मौजूद सभी मेंबर किसी न किसी सरकारी विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं और अपने दम पर अपना पालन पोषण कर रहे हैं. इस टीम ने सामूहिक योग कार्यक्रम में आए सभी लोगों को आत्मनिर्भरता का संदेश भी दिया.

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने दिया संदेश
International Yoga Day 2023: CRPF के 188 बटालियन के जवानों ने मनाया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
International Yoga Day: दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक योग दिवस की धूम, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हो रहा आयोजन
योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक


इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने कमजोरी को बनाया ताकत : व्हीलचेयर क्रिकेट की इस टीम ने अपनी शारीरिक कमियों को स्वीकार करते हुए उसे अपनी ताकत बनाया और नौकरी के साथ-साथ दूसरी एक्टिविटी में भी खुद को काफी सक्रिय रखा है. कभी भी व्हीलचेयर को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. ना ही लोगों की सहानुभूति हासिल की. टीम के सदस्यों के मुताबिक इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को जल्दी ही बीसीसीआई अपने अंडर में लेने की योजना बना रहा है.

रायपुर में सामूहिक योग कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जुटे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जोरा मैदान में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धरसीवां विधायक अनीता, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि इस सामूहिक योग कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए और योग किया. इस कार्यक्रम में योग के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया.

व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने रायपुर में किया योगा

रायपुर : इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सभी मेंबर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योगा करने पहुंचे थे. व्हीलचेयर पर बैठकर योगा करते हुए प्लेयर्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में न केवल छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हुई, बल्कि महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे दूसरे राज्यों के प्लेयर्स भी शामिल हुए.

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने किया योग: इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम छत्तीसगढ़ के मेंबर से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. मेंबर्स ने बताया कि ''हम कई सालों से योगा कर रहे हैं. योगा में बहुत ज्यादा आसन तो नहीं कर पाते लेकिन व्हीलचेयर पर बैठकर सिर घुमाने से लेकर हाथ घुमाने वाले आसन कर लेते हैं. योगा करने के बाद काफी हल्का महसूस होता है और सभी स्वस्थ महसूस करते हैं.''

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने दिया संदेश: व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बताया कि ''खुद को फिट रखने के लिए योगा जैसी फिजिकल एक्टिविटी के साथ ही क्रिकेट भी खेलते हैं.'' सबसे खास बात यह भी है कि इस टीम में मौजूद सभी मेंबर किसी न किसी सरकारी विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं और अपने दम पर अपना पालन पोषण कर रहे हैं. इस टीम ने सामूहिक योग कार्यक्रम में आए सभी लोगों को आत्मनिर्भरता का संदेश भी दिया.

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने दिया संदेश
International Yoga Day 2023: CRPF के 188 बटालियन के जवानों ने मनाया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
International Yoga Day: दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक योग दिवस की धूम, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हो रहा आयोजन
योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक


इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने कमजोरी को बनाया ताकत : व्हीलचेयर क्रिकेट की इस टीम ने अपनी शारीरिक कमियों को स्वीकार करते हुए उसे अपनी ताकत बनाया और नौकरी के साथ-साथ दूसरी एक्टिविटी में भी खुद को काफी सक्रिय रखा है. कभी भी व्हीलचेयर को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. ना ही लोगों की सहानुभूति हासिल की. टीम के सदस्यों के मुताबिक इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को जल्दी ही बीसीसीआई अपने अंडर में लेने की योजना बना रहा है.

रायपुर में सामूहिक योग कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जुटे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जोरा मैदान में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धरसीवां विधायक अनीता, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि इस सामूहिक योग कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए और योग किया. इस कार्यक्रम में योग के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया.

Last Updated : Jun 21, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.