ETV Bharat / bharat

इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन आज से, गडकरी और सीएम योगी करेंगे शुभारंभ - इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन

इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Road Congress) का 81वां अधिवेशन आज से 11 अक्तूबर तक राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा.

etv bharat
लखनऊ में इंडियन रोड कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:34 AM IST

लखनऊ: इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Road Congress) के 81वें अधिवेशन में 11 साल बाद यूपी की मेजबानी में होने वाले प्रोग्राम में दुनिया भर के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. शनिवार की शाम 4 बजे केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे. इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन का लोगो राम मंदिर है.

इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन में यूपी के भी 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. अधिवेशन के बाद प्रतिनिधियों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा और वृंदावन आदि स्थानों पर भ्रमण कराकर वहां के अध्यात्म व सांस्कृतिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 तक यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर व सड़क का विशेष योगदान है. अधिवेशन में एफडीआर जैसी तकनीकी विषयों पर कोड लाया जाएगा, जिससे यूपी को बड़ा लाभ होगा.

19 तकनीकी सत्रों में एक यूपी का भी सत्र (indian road congress in lucknow ): अधिवेशन में कुल 19 सत्र होंगे. इसमें एक सत्र यूपी का भी होगा. इसमें श्रेष्ठ कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. वहीं देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञों और केंद्र व प्रदेश के इंजीनियरों, सड़क व सेतु से जुड़ी संस्थाओं, वैज्ञानिकों व सलाहकारों की ओर से कई विषयों पर प्रस्तुति होगी. तकनीकी प्रदर्शनी में 180 स्टाल लगाए जाएंगे. इनमें विभिन्न कंपनियों की ओर से सड़क निर्माण में काम आने वाले उपकरण, मशीनरी, मैटेरियल व नई तकनीक से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी. इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नासिक में बस हादसे के बाद लगी आग, 10 लोग जिंदा जले

लखनऊ: इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Road Congress) के 81वें अधिवेशन में 11 साल बाद यूपी की मेजबानी में होने वाले प्रोग्राम में दुनिया भर के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. शनिवार की शाम 4 बजे केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे. इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन का लोगो राम मंदिर है.

इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन में यूपी के भी 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. अधिवेशन के बाद प्रतिनिधियों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा और वृंदावन आदि स्थानों पर भ्रमण कराकर वहां के अध्यात्म व सांस्कृतिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 तक यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर व सड़क का विशेष योगदान है. अधिवेशन में एफडीआर जैसी तकनीकी विषयों पर कोड लाया जाएगा, जिससे यूपी को बड़ा लाभ होगा.

19 तकनीकी सत्रों में एक यूपी का भी सत्र (indian road congress in lucknow ): अधिवेशन में कुल 19 सत्र होंगे. इसमें एक सत्र यूपी का भी होगा. इसमें श्रेष्ठ कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. वहीं देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञों और केंद्र व प्रदेश के इंजीनियरों, सड़क व सेतु से जुड़ी संस्थाओं, वैज्ञानिकों व सलाहकारों की ओर से कई विषयों पर प्रस्तुति होगी. तकनीकी प्रदर्शनी में 180 स्टाल लगाए जाएंगे. इनमें विभिन्न कंपनियों की ओर से सड़क निर्माण में काम आने वाले उपकरण, मशीनरी, मैटेरियल व नई तकनीक से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी. इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नासिक में बस हादसे के बाद लगी आग, 10 लोग जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.