नई दिल्ली: रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों के लिए एक और एसी क्लास जोड़ने जा रहा है. इसका नाम एसी-3 इकॉनमी क्लास होगा. रेलवे ने इस एसी-3 इकॉनमी क्लास के लिए नए कोच भी तैयार कर दिए हैं. रेलवे का मकसद अपने यात्रियों को बेहद किफायती टिकट पर एसी क्लास की यात्रा कराना है. बता दें की रेलवे में वर्तमान में केवल 3 तरह के एसी क्लास होते हैं. इसमें एसी-1, एसी-2 और एसी-3 क्लास शामिल हैं.
नए तरह के इकोनामिक क्लास थर्ड एसी कोच कई मायनों में खास बताए गए हैं. सबसे पहले तो इन कोच में सीटों की संख्या बढ़ गई है. वहीं, दूसरी तरफ इनमें सफर को आरामदायक बनाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. इन कोच के कुछ प्रमुख फीचर्स पर आइए एक नजर डालते हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय रेल में शुरू हुआ रोबोट असिस्टेड UV डिसइंफेक्शन, देखें कैसे करता है काम
उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल कहते हैं कि इन कोच को कपूरथला में बनाया गया है. सबसे पहले एनसीआर ने इसे जयपुर तक चल रही गाड़ियों में लगाया है. इनमें ज्यादा यात्रियों को ले जाया जा सकता है. इसके साथ ही इस तरह के कोच ज्यादा यात्रियों को ले जा सकते हैं. इनका किराया भी कम है. वो कहते हैं कि जल्दी ही इन कोच को अन्य गाड़ियों में भी इस्तेमाल किया जाएगा.