भोपाल : हाल ही में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई रामायण सर्किट ट्रेन को लेकर विवाद शुरू हो गया. संतों की वेशभूषा को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रेन के अंदर काम करने वाले वेटर संतों की वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं. विवाद के बाद रेलवे ने तुरंत एक्शन लेते हुए सर्विस स्टाफ की ड्रेस को बदल दिया है. इसे लेकर उज्जैन में रहने वाले संतों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. रेल मंत्री (union railway minister) को पत्र लिखकर विरोध भी दर्ज कराया गया था. 12 दिसंबर को शरू होने वाली अगली ट्रेन को रोकने की बात कही थी.
रेलवे ने लिया तुरंत एक्शन
संतों की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद रेलवे (Indian Railways) की ओर से तुरंत एक्शन लिया गया और रामायण एक्सप्रेस के सर्विस स्टाफ का ड्रेस कोड पूरी तरह से बदल दिया गया. रेलवे की ओर से कहा गया है, 'श्रीरामायण यात्रा एक्सप्रेस के सर्विस स्टाफ की ड्रेस को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अब सर्विस स्टाफ प्रोफेशनल कपड़ों में दिखेगा। असुविधा के लिए खेद है.'
चलेंगी पांच रामायण सर्किट ट्रेन
IRCTC देश में 5 रामायण सर्किट ट्रेन चलाएगी. इसके लिए पहले ही घोषणा की जा चुकी है. फिलहाल दो ट्रेनें चल रही हैं और तीसरी ट्रेन 25 नवंबर को चलेगी. इसी तरह चौथी 27 नवंबर को शुरु होगी, वहीं अंतिम ट्रेन 20 जनवरी से शुरु होगी. इसकी किराया एसी फर्स्ट क्लास के लिए 1 लाख 2 हजार भारतीय रुपए तय है. एसी सेकंड क्लास में 82,950 रुपए किराया है वहीं इसमें होटल और खाने का भी खर्च शामिल किया गया है.
अत्याधुनिक है यह ट्रेन, खाना भी है खास
ट्रेन पूरी तहर से एयर कंडिशन्ड है. दो स्पेशल कोच इससे जुडे हैं जो डाइनिंग रेस्तरां के रुप में हैं और इसमें राजसी तरीके का डोकोरेशन है. लेटेस्ट किचन कार और फुट मसाजर और साथ ही लाइब्रेरी भी बनाई गई है. इसमें कोई भी यात्री रामायण काल का साहित्य पढ़ सकता है. शॉवर क्यूबिकल की भी सुविधा इसमें दी गई है. स्पेशल सेक्यूरिटी गार्ड के साथ लॉकर और CCTV से लैस है यह ट्रेन. खाने की बात करें तो श्रद्धालुओं को इसमें शुद्ध सात्विक खाना ही परोसा जाएगा और उसमें लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं होगा.
पढ़ेंः रामायण एक्सप्रेस में 'भगवा वस्त्र' पर बवाल, संत बोले- साधू समाज का अपमान, ट्रेन रोकने की दी धमकी