नई दिल्ली : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने दुर्घटनावश चली एक भारतीय मिसाइल के पाकिस्तानी सीमा में (Indian Missile on Pak Land) गिरने की घटना की पृष्ठभूमि में लोक सभा में कहा कि परमाणु मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ संस्थागत बातचीत होनी चाहिए. पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य तिवारी ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया.
मंगलवार को मनीष तिवारी ने कहा कि ऐसे तथ्य भी सामने आए हैं कि जब मिसाइल पाकिस्तानी सीमा में गिरी (manish tewari lok sabha pak missile) तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई की तैयारी करने लगा था. तिवारी ने कहा, 'इस मिसाइल के दायरे में कई नागरिक विमान थे और कोई अनचाही घटना हो सकती थी. हम उस दिन सौभाग्यशाली रहे.'
पंजाब की आनंदपुर साहिब लोक सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा, यह घटना इस बात का पुख्ता आधार देती है कि पाकिस्तान के साथ परमाणु मुद्दों पर संस्थागत बातचीत होनी चाहिए. तिवारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर 15 मार्च को संसद में वक्तव्य दिया था और यह सूचित किया था कि इस घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है.
रक्षा मंत्री ने संसद में दिया बयान
बता दें कि गत 15 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा और राज्य सभा में पाकिस्तान में गिरी भारत की मिसाइल के संबंध में बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 9 मार्च की शाम करीब 7 बजे दुर्घटनावश मिसाइल रिलीज हो गई. घटना खेदनजक है. राहत की बात है कि घटना से कोई नुकसान नहीं हुआ है. उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में गिरी मिसाइल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया बयान
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की समीक्षा
रक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया था कि भारत का मिसाइल सिस्टम सुरक्षित हैं. सेफ्टी प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं. आर्म्ड फोर्सेज प्रशिक्षित और अनुशासित हैं. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की समीक्षा कर रहे हैं. सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि देश का मिसाइल सिस्टम भरोसेमंद सिस्टम है.
मिसाइल लॉन्च से जुड़ी खबर- मिसाइल गिरने पर बोले इमरान खान- भारत को जवाब दे सकते थे, लेकिन...
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के प्रभारी को 'उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु' द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन करने की बात कहते हुए इस बारे में अपना विरोध दर्ज कराया था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार शाम दावा किया था कि 124 किलोमीटर की दूरी से एक वस्तु भारत की ओर से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंची थी और यह शाम छह बजकर 50 मिनट पर मियां चन्नू इलाके में गिर गई.