ETV Bharat / bharat

Paralympics Games: 19 मेडल जीतकर भारत के पैरा एथलीटों ने रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट - खेल समाचार

टोक्‍यो में भारत ने पांच गोल्‍ड, आठ सिल्‍वर और छह ब्रॉन्‍ज सहित कुल 19 मेडल जीते. पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत का यह अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा. टोक्‍यो पैरालंपिक से पहले भारत के पास कुल 12 पैरालंपिक मेडल थे, लेकिन अब भारत ने अकेले टोक्‍यो में ही इससे ज्‍यादा मेडल जीत लिए.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  List of Indian medallists  5 gold 8 silver and 6 bronze Medal  List Of Indian Medallists At Tokyo Paralympics  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Indian Paralympic Medalist
Paralympics Games
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:03 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद टोक्यो में हुए पैरालंपिक खेलों का समापन हो गया है, जिस तरह ओलंपिक खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. उससे कहीं ज्यादा भारत के पैरा एथलीटों ने पैरालंपिक खेलों में किया है. क्योंकि पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत ने इन पैरालंपिक खेलों से पहले इतने पदक नहीं जीते थे, जबकि इस बार के खेलों में पैरालंपिक के इतिहास में मिले कुल पदकों से भी ज्यादा पदक जीत लिए हैं.

बताते चलें, 5 सितंबर को टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों का समापन बड़ी धूमधाम के साथ हुआ. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि भारत के कौन-कौन से वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों में पदक जीता है. उन 19 पदक और उनको जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट यहां मिल जाएगी, जिन्होंने देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  List of Indian medallists  5 gold 8 silver and 6 bronze Medal  List Of Indian Medallists At Tokyo Paralympics  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Indian Paralympic Medalist
स्वर्ण पदक विजेता

भारत टोक्यो पैरालिंपिक में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक के साथ कुल 19 पदकों जीतने में सफल हुआ है. यह पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. साल 2016 के रियो पैरालंपिक खेलों में भारत ने चार पदक जीते थे, लेकिन इसके करीब पांच गुने पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  List of Indian medallists  5 gold 8 silver and 6 bronze Medal  List Of Indian Medallists At Tokyo Paralympics  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Indian Paralympic Medalist
रजत पदक विजेता

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक की शुरुआत से पहले इन खेलों में कुल 12 पदक जीते थे, लेकिन जापान की राजधानी में पैरा-एथलीटों की प्रतिभा की बदौलत यह संख्या बढ़कर 31 हो गई और एक ही बार में भारत 19 पदक जीतने में सफल हुआ है.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  List of Indian medallists  5 gold 8 silver and 6 bronze Medal  List Of Indian Medallists At Tokyo Paralympics  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Indian Paralympic Medalist
कांस्य पदक विजेता

टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों में भारत के दो एथलीट ऐसे रहे, जिन्होंने दो-दो पदक अपने नाम किए हैं. इनमें शूटर अवनि लेखरा हैं, जिन्होंने निशानेबाजी की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीता है.

यह भी पढ़ें: Paralympics: 11वें दिन मेडल्स की बरसात, Medal Table में भारत ने लगाई छलांग

जबकि पुरुष निशानेबाज सिंघराज अधाना ने भी दो पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें एक सिल्वर मेडल और एक ब्रांज मेडल शामिल है. अवनि के अलावा सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत और कृष्णा नगर ने गोल्ड मेडल जीता है.

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद टोक्यो में हुए पैरालंपिक खेलों का समापन हो गया है, जिस तरह ओलंपिक खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. उससे कहीं ज्यादा भारत के पैरा एथलीटों ने पैरालंपिक खेलों में किया है. क्योंकि पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत ने इन पैरालंपिक खेलों से पहले इतने पदक नहीं जीते थे, जबकि इस बार के खेलों में पैरालंपिक के इतिहास में मिले कुल पदकों से भी ज्यादा पदक जीत लिए हैं.

बताते चलें, 5 सितंबर को टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों का समापन बड़ी धूमधाम के साथ हुआ. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि भारत के कौन-कौन से वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों में पदक जीता है. उन 19 पदक और उनको जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट यहां मिल जाएगी, जिन्होंने देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  List of Indian medallists  5 gold 8 silver and 6 bronze Medal  List Of Indian Medallists At Tokyo Paralympics  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Indian Paralympic Medalist
स्वर्ण पदक विजेता

भारत टोक्यो पैरालिंपिक में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक के साथ कुल 19 पदकों जीतने में सफल हुआ है. यह पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. साल 2016 के रियो पैरालंपिक खेलों में भारत ने चार पदक जीते थे, लेकिन इसके करीब पांच गुने पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  List of Indian medallists  5 gold 8 silver and 6 bronze Medal  List Of Indian Medallists At Tokyo Paralympics  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Indian Paralympic Medalist
रजत पदक विजेता

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक की शुरुआत से पहले इन खेलों में कुल 12 पदक जीते थे, लेकिन जापान की राजधानी में पैरा-एथलीटों की प्रतिभा की बदौलत यह संख्या बढ़कर 31 हो गई और एक ही बार में भारत 19 पदक जीतने में सफल हुआ है.

Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  List of Indian medallists  5 gold 8 silver and 6 bronze Medal  List Of Indian Medallists At Tokyo Paralympics  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Indian Paralympic Medalist
कांस्य पदक विजेता

टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों में भारत के दो एथलीट ऐसे रहे, जिन्होंने दो-दो पदक अपने नाम किए हैं. इनमें शूटर अवनि लेखरा हैं, जिन्होंने निशानेबाजी की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीता है.

यह भी पढ़ें: Paralympics: 11वें दिन मेडल्स की बरसात, Medal Table में भारत ने लगाई छलांग

जबकि पुरुष निशानेबाज सिंघराज अधाना ने भी दो पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें एक सिल्वर मेडल और एक ब्रांज मेडल शामिल है. अवनि के अलावा सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत और कृष्णा नगर ने गोल्ड मेडल जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.