ETV Bharat / bharat

जीत ली 40 कराेड़ की लॉटरी, कभी वेतन कटने से जीना था मुश्किल - Abu Dhabi news

संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय चालक और विभिन्न देशों के उसके नौ सहयोगियों ने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली.

जीत ली
जीत ली
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 4:05 PM IST

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 37 वर्षीय एक भारतीय चालक और विभिन्न देशों के उसके नौ सहयोगियों ने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली. 'खलीज टाइम्स' ने शनिवार को बताया कि केरल (Kerala) निवासी और अबु धाबी (Abu Dhabi) में चालक का काम करने वाला रंजीत सोमराजन पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहा था.

मीडिया रिपोर्ट में सोमराजन के हवाले से कहा गया, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा जैकपॉट (लॉटरी में सबसे अधिक धन जीतना) लगेगा. मुझे लगा था कि मैं दूसरे या तीसरे स्थान की लॉटरी जीत सकता हूं.' उसने कहा कि इस बार दूसरा पुरस्कार 30 लाख और तीसरा पुरस्कार 10 लाख दिरहम था. जैकपॉट लगने के बाद से सोमराजन के पास उसके मित्रों एवं प्रियजन के फोन लगातार आ रहे हैं.

सोमराजन (somarajan) ने कहा कि मैं 2008 से यहां हूं. मैंने दुबई टैक्सी और अन्य कंपनियों के साथ चालक के रूप में काम किया. पिछले साल मैंने एक कंपनी में चालक सह विक्रेता के रूप में काम किया, लेकिन वेतन कटने के कारण मेरे लिए जीवनयापन मुश्किल था.

उसने कहा कि हम कुल 10 लोग हैं. अन्य लोग भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों से हैं. वे एक होटल की पार्किंग में काम करते हैं. हमने 'दो खरीदों एवं एक मुफ्त पाओ' पेशकश के तहत टिकट खरीदा. हर व्यक्ति ने 100 दिरहम दिए.

इसे भी पढ़ें : भारतीय कलाकार को मिला यूएई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा

टिकट 29 जून काे मेरे नाम पर लिया गया. मैं दूसरों से कहूंगा कि वे अपना भाग्य आजमाते रहें. मुझे पूरा भरोसा था कि मेरा अच्छा दिन जरूर आएगा. मुझे पूरा भरोसा था कि ईश्वर की कृपा एक दिन मुझ पर होगी.
(पीटीआई-भाषा)

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 37 वर्षीय एक भारतीय चालक और विभिन्न देशों के उसके नौ सहयोगियों ने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली. 'खलीज टाइम्स' ने शनिवार को बताया कि केरल (Kerala) निवासी और अबु धाबी (Abu Dhabi) में चालक का काम करने वाला रंजीत सोमराजन पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहा था.

मीडिया रिपोर्ट में सोमराजन के हवाले से कहा गया, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा जैकपॉट (लॉटरी में सबसे अधिक धन जीतना) लगेगा. मुझे लगा था कि मैं दूसरे या तीसरे स्थान की लॉटरी जीत सकता हूं.' उसने कहा कि इस बार दूसरा पुरस्कार 30 लाख और तीसरा पुरस्कार 10 लाख दिरहम था. जैकपॉट लगने के बाद से सोमराजन के पास उसके मित्रों एवं प्रियजन के फोन लगातार आ रहे हैं.

सोमराजन (somarajan) ने कहा कि मैं 2008 से यहां हूं. मैंने दुबई टैक्सी और अन्य कंपनियों के साथ चालक के रूप में काम किया. पिछले साल मैंने एक कंपनी में चालक सह विक्रेता के रूप में काम किया, लेकिन वेतन कटने के कारण मेरे लिए जीवनयापन मुश्किल था.

उसने कहा कि हम कुल 10 लोग हैं. अन्य लोग भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों से हैं. वे एक होटल की पार्किंग में काम करते हैं. हमने 'दो खरीदों एवं एक मुफ्त पाओ' पेशकश के तहत टिकट खरीदा. हर व्यक्ति ने 100 दिरहम दिए.

इसे भी पढ़ें : भारतीय कलाकार को मिला यूएई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा

टिकट 29 जून काे मेरे नाम पर लिया गया. मैं दूसरों से कहूंगा कि वे अपना भाग्य आजमाते रहें. मुझे पूरा भरोसा था कि मेरा अच्छा दिन जरूर आएगा. मुझे पूरा भरोसा था कि ईश्वर की कृपा एक दिन मुझ पर होगी.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.