रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. खिताबी भिड़ंत का आगाज 27 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड में होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम 2016 की जीत को दोहराने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम की कप्तान सविता पूनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर पूरी टीम एक्साइटेड है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पिछले एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में चीन के हाथों भारतीय टीम 4-0 से हार गई थी, उस बात का मलाल है कि हम लोग अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें: हॉकी जोहार के लिए रांची तैयार, वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पोस्टर-बैनर से सजा मोरहाबादी मैदान
सविता पूनिया ने कहा कि कई बार अच्छा खेलकर भी रिजल्ट नहीं मिलता है. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब भारतीय टीम की कप्तान से पूछा कि आपकी नजर में कौन सी टीम सबसे बेहतर है, तो इसके जवाब में सविता ने कहा कि किसी भी टीम को अंडर एस्टीमेट नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कोरिया, चीन और जापान से हमारा कड़ा मुकाबला होता है. झारखंड में हॉकी को लेकर जबरदस्त क्रेज है.
वहीं उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का ने कहा कि बेंगलुरु कैंप में हमारी अच्छी तैयारी हुई है. टीम अपना हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम की कोच और नीदरलैंड की पूर्व हॉकी प्लेयर जेनेका शोपमेन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में टीम से उम्मीदें बढ़ी हैं. उन्होंने झारखंड के मौसम की तारीफ की. इंडियन टीम की कोच ने कहा कि यहां का स्टेडियम बहुत अच्छा है. होम ग्राउंड में भारतीय टीम को मोरल सपोर्ट मिलेगा.
भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल: भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ी सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और निक्की प्रधान शामिल हैं. स्टैंड-बाय में झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंग को भी रखा गया है. टीम की कप्तान हरियाणा की सविता पूनिया हैं, जो गोलकीपर हैं. ओडिशा की रहने वाली दीप ग्रेस एक्का उपकप्तान हैं.
गोलकीपर:
- सविता पूनिया (कप्तान)
- बी.देवी खारिबाम (स्टैंड-बाय गोलकीपर)
डिफेंडर:
- निक्की प्रधान
- उदिता
- इशिका चौधरी
- दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान)
मिडफील्डर:
- निशा
- सलीमा टेटे
- नेहा
- नवनीत कौर
- सोनिका
- मोनिका
- ज्योति
- बलजीत कौर
फॉरवर्ड:
- लालरेम्सियामी
- संगीता कुमारी
- दीपिका
- वंदना कटारिया
स्टैंड-बाय प्लेयर:
- शर्मिला देवी
- वैष्णवी विठ्ठल फाल्के
- ब्यूटी डुंगडुंग
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय टीम की कप्तान बेहद उत्साहित नजर आईं. 27 अक्टूबर को पहला मुकाबला जापान और मलेशिया के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला चीन और कोरिया के बीच होगा. 27 अक्टूबर को ही भारतीय टीम का मुकाबला थाईलैंड से रात 8:30 बजे होगा.