ETV Bharat / bharat

यूक्रेन-रूस युद्ध : भारतीयों को तुरंत खारकीव छोड़ने की सलाह - यूक्रेन में भारतीय की मौत

यूक्रेन पर रूस के हमले से खराब होते हालात के बीच भारतीय दूतावास (Indian embassy) ने अपने नागरिकों से शाम छह बजे तक खारकीव छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है. भारतीयों को वहां के समय के मुताबिक शाम छह बजे तक पिसोचिन, बेज़लुडोव्का और बाबाये तक पहुंचना होगा.

Indian embassy in Ukraine issues urgent advisory to Indian nationals
भारतीयों को खारकीव छोड़ने की सलाह
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 6:06 PM IST

हैदराबाद : रूस ने यूक्रेन पर हमले बढ़ा दिए हैं. अब उसका निशाना खासतौर पर खारकीव शहर है, जहां वह भारी बमबारी कर रहा है. इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में भारतीय नागरिकों को तत्काल परामर्श जारी किया है. भारतीय दूतावास ने सलाह दी है कि अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे तुरंत खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें.

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'हर परिस्थिति में वे इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय के अनुसार छह बजे (1800) तक पहुंच जाएं.' दूतावास ने कहा कि खारकीव में सभी भारतीयों के लिये महत्वपूर्ण परामर्श है कि वे अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें.

  • Embassy of India in Ukraine issues an urgent advisory to Indian nationals in Kharkiv

    Must leave Kharkiv immediately, proceed to Pisochyn, Bezlyudovka & Babaye as soon as possible. They must reach these settlements by 1800 hrs (Ukrainian time) today, it reads pic.twitter.com/ko4JGcPfmY

    — ANI (@ANI) March 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है जब यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इस पूर्वी यूरोपीय देश में हालात अत्यधिक खराब हो गए हैं. खासतौर पर खारकीव पर हमले तेज होने की खबरें आ रही हैं. रूस ने खारकीव में बड़ा हमला बोल रखा है. शक्तिशाली बम विस्फोट की आवाज लगातार सुनाई दे रही हैं. मिसाइल और बम धमाकों की आवाज इलाके की सन्नाटे को और भी भयानक बना दिया है. कई इमारतों में आग लग गई है. सड़के मलबों में तब्दील हो चुकी हैं.

विदेश मंत्रालय 15 फरवरी से यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को अस्थायी रूप से उस देश को छोड़ने के लिए परामर्श जारी कर रहा है. आक्रमण शुरू होने के बाद, उन्होंने वहां फंसे नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' भी शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है. इस सब के बीच एक दर्दनाक घटना में भारत के एक छात्र की मौत हो चुकी है. कर्नाटक के हावेरी के रहने वाले नवीन खार्किव यूक्रेन की एक प्रमुख सरकारी इमारत पर गोलाबारी में अपनी जान गंवा बैठे. इस घटना में एक दूसरा छात्र घायल भी हुआ है.

यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है खारकीव
खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां की आबादी करीब 15 लाख है. खारकीव के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें रिहायशी इलाकों में बमबारी को दिखाया गया है. जोरदार धमाकों से लगातार इमारते गिर रही हैं. आसमान में आग तथा धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. युद्धग्रस्त यूक्रेन के अन्य शहरों और कस्बों में भी लड़ाई चल रही है.

जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी अरेस्टोविच ने बताया कि रणनीतिक रूप से अहम और अजोव सागर के किनारे स्थित बंदरगाह शहर मारियुपोल की स्थिति ‘अधर में’ है. पूर्वी शहर समी के तेल डिपो पर बमबारी की भी खबर है. रविवार को खारकीव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर में एक सैन्य अड्डे पर हमले का विवरण और तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि कुछ स्थानीय निवासियों के साथ 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए थे.

पढ़ें- भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, शांति से काम लें छात्र, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, विशेष ट्रेनों की व्यवस्था

पढ़ें- रूस ने कीव में टीवी टावर पर किया हमला, पांच की मौत

पढ़ें- ukraine crisis : छात्रों की वापसी पर बोलीं सीएम ममता, राजनीति के कारण पिछड़ रहा भारत

हैदराबाद : रूस ने यूक्रेन पर हमले बढ़ा दिए हैं. अब उसका निशाना खासतौर पर खारकीव शहर है, जहां वह भारी बमबारी कर रहा है. इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में भारतीय नागरिकों को तत्काल परामर्श जारी किया है. भारतीय दूतावास ने सलाह दी है कि अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे तुरंत खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें.

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'हर परिस्थिति में वे इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय के अनुसार छह बजे (1800) तक पहुंच जाएं.' दूतावास ने कहा कि खारकीव में सभी भारतीयों के लिये महत्वपूर्ण परामर्श है कि वे अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें.

  • Embassy of India in Ukraine issues an urgent advisory to Indian nationals in Kharkiv

    Must leave Kharkiv immediately, proceed to Pisochyn, Bezlyudovka & Babaye as soon as possible. They must reach these settlements by 1800 hrs (Ukrainian time) today, it reads pic.twitter.com/ko4JGcPfmY

    — ANI (@ANI) March 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है जब यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इस पूर्वी यूरोपीय देश में हालात अत्यधिक खराब हो गए हैं. खासतौर पर खारकीव पर हमले तेज होने की खबरें आ रही हैं. रूस ने खारकीव में बड़ा हमला बोल रखा है. शक्तिशाली बम विस्फोट की आवाज लगातार सुनाई दे रही हैं. मिसाइल और बम धमाकों की आवाज इलाके की सन्नाटे को और भी भयानक बना दिया है. कई इमारतों में आग लग गई है. सड़के मलबों में तब्दील हो चुकी हैं.

विदेश मंत्रालय 15 फरवरी से यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को अस्थायी रूप से उस देश को छोड़ने के लिए परामर्श जारी कर रहा है. आक्रमण शुरू होने के बाद, उन्होंने वहां फंसे नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' भी शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है. इस सब के बीच एक दर्दनाक घटना में भारत के एक छात्र की मौत हो चुकी है. कर्नाटक के हावेरी के रहने वाले नवीन खार्किव यूक्रेन की एक प्रमुख सरकारी इमारत पर गोलाबारी में अपनी जान गंवा बैठे. इस घटना में एक दूसरा छात्र घायल भी हुआ है.

यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है खारकीव
खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां की आबादी करीब 15 लाख है. खारकीव के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें रिहायशी इलाकों में बमबारी को दिखाया गया है. जोरदार धमाकों से लगातार इमारते गिर रही हैं. आसमान में आग तथा धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. युद्धग्रस्त यूक्रेन के अन्य शहरों और कस्बों में भी लड़ाई चल रही है.

जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी अरेस्टोविच ने बताया कि रणनीतिक रूप से अहम और अजोव सागर के किनारे स्थित बंदरगाह शहर मारियुपोल की स्थिति ‘अधर में’ है. पूर्वी शहर समी के तेल डिपो पर बमबारी की भी खबर है. रविवार को खारकीव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर में एक सैन्य अड्डे पर हमले का विवरण और तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि कुछ स्थानीय निवासियों के साथ 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए थे.

पढ़ें- भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, शांति से काम लें छात्र, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, विशेष ट्रेनों की व्यवस्था

पढ़ें- रूस ने कीव में टीवी टावर पर किया हमला, पांच की मौत

पढ़ें- ukraine crisis : छात्रों की वापसी पर बोलीं सीएम ममता, राजनीति के कारण पिछड़ रहा भारत

Last Updated : Mar 2, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.