नई दिल्ली : नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से काठमांडू और वाराणसी के बीच 'पशुपतिनाथ-काशी विश्वनाथ अमृत महोत्सव मोटरसाइकिल रैली' का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन रॉयल एनफील्ड के सहयोग से नेपाल और भारत के दो महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्रों के बीच गुरुवार (11 नवंबर) से मंगलवार (16 नवंबर) तक किया जाएगा.
इस रैली में लगभग 50 भारतीय और नेपाली नागरिक भाग लेंगे. रैली का उद्देश्य लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है.
मोटरसाइकिल रैली के दौरान, बाइकर्स मोतिहारी (बिहार) के उन स्थानों पर जाएंगे जो स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक महत्व रखते हैं, यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1917 में चंपारण सत्याग्रह का शुभारंभ किया था. इसके साथ ही सारनाथ भी जाएंगे. सारनाथ पवित्र स्थान है, जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपना पहला उपदेश दिया.
साथ ही बाइकर्स गोरखनाथ मठ के दर्शन करेंगे, जो भारतीय और नेपाली दोनों के द्वारा पूजनीय है.
ये भी पढ़ें- पंढरपुर को पीएम मोदी की सौगात, दो राजमार्गों की रखी आधारशिला, किसानों पर दिया बड़ा बयान
भारत और नेपाल के सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं लेकिन यह सच है कि किसी भी देश के साथ संबंध तब तक मजबूत या लंबे समय तक नहीं चलते हैं, जब तक कि लोगों से लोगों का संबंध मजबूत न हो. इस मोटरसाइकिल रैली का उद्देश्य नेपाल और भारत की मित्रता को बढ़ावा देना है.