ETV Bharat / bharat

भारतीय और इंडोनेशियाई नौसेना ने अरब सागर में किया युद्धाभ्यास - भारत इंडोनिशिया

भारत के आईएनएस शारदा, अपतटीय गश्ती पोत और चेतक हेलीकॉप्टर ने इंडोनिशिया के केआरआई सुल्तान हसानुदीन और 90एम कॉर्वेट्टे पोत के साथ अरब सागर में युद्धाभ्यास किया.

navy
navy
author img

By

Published : May 8, 2021, 7:48 PM IST

कोच्चि : भारतीय और इंडोनेशियाई नौसेना ने शनिवार को दक्षिण अरब सागर में पैसेज एक्सरसाइज (पैसेक्स) किया. नौसेना के दक्षिणी कमान ने यह जानकारी दी.

पैसेक्स में नौसेनाएं युद्ध व मानवीय राहत कार्य के दौरान संवाद एवं सहयोग का अभ्यास करती हैं.

दक्षिण कमान की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय नौसेना की ओर से इस युद्धाभ्यास में आईएनएस शारदा, अपतटीय गश्ती पोत और चेतक हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया जबकि इंडोनिशियाई नौसेना का प्रतिनिधित्व केआरआई सुल्तान हसानुदीन और 90एम कॉर्वेट्टे पोत ने लिया.

पढ़ें :- मिग-29K और F-18s विमानों ने अरब सागर में किया अभ्यास, देखें वीडियो

बयान में कहा गया कि युद्धाभ्यास का उद्देश्य पारस्परिक सहयोग में सुधार करना और दोनों मित्रवत नौसेनाओं के बीच समझ को बढ़ाना था और भारतीय नौसेना नियमित रूप से मित्र देशों के साथ ऐसा युद्धाभ्यास करती है.

गौरतबलब है कि आखिरी बार भारतीय और इंडोनेशियाई नौसेना के बीच पैसेक्स 13 मार्च को संपन्न हुआ था और उसमें आईएनएस कालपेनी, आईएन डोनियर और केआरआई सुल्तान इश्कंदर मुदा ने हिस्सा लिया था.

कोच्चि : भारतीय और इंडोनेशियाई नौसेना ने शनिवार को दक्षिण अरब सागर में पैसेज एक्सरसाइज (पैसेक्स) किया. नौसेना के दक्षिणी कमान ने यह जानकारी दी.

पैसेक्स में नौसेनाएं युद्ध व मानवीय राहत कार्य के दौरान संवाद एवं सहयोग का अभ्यास करती हैं.

दक्षिण कमान की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय नौसेना की ओर से इस युद्धाभ्यास में आईएनएस शारदा, अपतटीय गश्ती पोत और चेतक हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया जबकि इंडोनिशियाई नौसेना का प्रतिनिधित्व केआरआई सुल्तान हसानुदीन और 90एम कॉर्वेट्टे पोत ने लिया.

पढ़ें :- मिग-29K और F-18s विमानों ने अरब सागर में किया अभ्यास, देखें वीडियो

बयान में कहा गया कि युद्धाभ्यास का उद्देश्य पारस्परिक सहयोग में सुधार करना और दोनों मित्रवत नौसेनाओं के बीच समझ को बढ़ाना था और भारतीय नौसेना नियमित रूप से मित्र देशों के साथ ऐसा युद्धाभ्यास करती है.

गौरतबलब है कि आखिरी बार भारतीय और इंडोनेशियाई नौसेना के बीच पैसेक्स 13 मार्च को संपन्न हुआ था और उसमें आईएनएस कालपेनी, आईएन डोनियर और केआरआई सुल्तान इश्कंदर मुदा ने हिस्सा लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.