श्रीनगर : भारतीय वायुसेना 26 सितंबर को एक एअर शो करेगी, जिसमें स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा और सूर्यकिरण एरोबैटिक तथा डिस्प्ले टीम प्रसिद्ध डल झील के ऊपर अपने हवाई करतबों का प्रदर्शन करेंगी. पैरामोटर फ्लाइंग भी कार्यक्रम का आकर्षण होगी.
वायु सेना द्वारा अभ्यास किया जा रहा है. एयरफोर्स विमानों की तेज गड़गड़ाहट लोगों को रोमांचित कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के तहत एअर शो का आयोजन श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन और जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में केंद्र के 66 मंत्रियों का दौरा, जानेंगे कश्मीरियों के 'मन की बात'
उन्होंने कहा कि एअर शो की थीम गिव विंग्स टू यॉर ड्रीम है तथा इसका उद्देश्य घाटी के युवाओं को वायुसेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने एवं पर्यटन का बढ़ावा देना है. दरअसल, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को 50 साल हो चुके हैं. इसके तहत पूरे देश में स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस विजय गाथा को थल सेना और वायुसेना द्वारा पूरे देश में मनाया जा रहा है.